पटना:एक तरफ जहां बिहार के विभिन्न शहरों में बस भाड़े में वृद्धि हुई है वहीं, दूसरी तरफ पटना में परिवहन निगम (Patna Transport Corporation) की एसी बसों का सफर सस्ता हो गया है. आज से नई दरें लागू हुई हैं. मुख्य रूप से पटना में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus) से सफर करना अब लोगों के लिए काफी सस्ता हो गया है.
ये भी पढ़ें-पटना में परिवहन निगम की नई पहल, राजधानी में गुरुवार से रात्रि बस सेवा की शुरुआत
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से जारी किराया सूची के मुताबिक अब पटना के गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन तक एसी इलेक्ट्रिक बस से सफर महज 35 रुपये में कर सकेंगे. गांधी मैदान से एयरपोर्ट के लिए सिर्फ 40 रुपये देने होंगे. अब तक दानापुर स्टेशन का किराया 45 रुपये था.
एयरपोर्ट से गांधी मैदान और पाटलिपुत्र इंटर स्टेट बस टर्मिनल तक सफर करने वाले इलेक्ट्रिक बस यात्रियों के लिए सबसे ज्यादा राहत दी गई है. एयरपोर्ट से गांधी मैदान और पाटलिपुत्र इंटर स्टेट बस टर्मिनल तक अब से 60 रुपये में यात्री सफर कर सकेंगे. पहले यह किराया 100 रुपया था.