पटना: कोरोना वायरस को लेकर सचिवालय में बैठकों का दौर जारी रहा. मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने कल से विदेशों से आए लोगों की जांच कल से कराए जाने की बात कही है.
कल से विदेशों से आए लोगों की जांच होगी
बिहार में विदेशों से आए लोगों पर सरकार की नजर है. तमाम लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है और कल से उनके जांच की प्रक्रिया शुरू होगी. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से सभी की जांच कराई जाएगी. साथ ही जो भी कमियां अस्पताल में है उसके लिए आर्डर प्लेस कर दिया गया है और जल्द ही मुहैया करा दिया जाएगा.
पटना: विदेश से आए यात्रियों की शनिवार से होगी जांच- मुख्य सचिव
बिहार के मुख्य सचिव ने कोरोना वायरस के मरीजों के जांच के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने कहा कि विदेशों से आए लोगों की जांच शनिवार को की जाएगी.
मुख्य सचिव
बिहार में कोरोना वायरस के 2 मामले
बिहार में कोरोना वायरस के 9 मामले सामने आए थे, लेकिन शनिवार में एक और मामला सामने आया है. पटना सिटी के अगम कुआं स्थित आर्य महाराज में 90 ब्लड सैंपल की जांच हुई, जिसमें 89 मरीज नेगेटिव पाए गए. एनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 24 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.