बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: विदेश से आए यात्रियों की शनिवार से होगी जांच- मुख्य सचिव - corona examined

बिहार के मुख्य सचिव ने कोरोना वायरस के मरीजों के जांच के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने कहा कि विदेशों से आए लोगों की जांच शनिवार को की जाएगी.

मुख्य सचिव
मुख्य सचिव

By

Published : Mar 28, 2020, 7:51 PM IST

पटना: कोरोना वायरस को लेकर सचिवालय में बैठकों का दौर जारी रहा. मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने कल से विदेशों से आए लोगों की जांच कल से कराए जाने की बात कही है.


कल से विदेशों से आए लोगों की जांच होगी
बिहार में विदेशों से आए लोगों पर सरकार की नजर है. तमाम लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है और कल से उनके जांच की प्रक्रिया शुरू होगी. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से सभी की जांच कराई जाएगी. साथ ही जो भी कमियां अस्पताल में है उसके लिए आर्डर प्लेस कर दिया गया है और जल्द ही मुहैया करा दिया जाएगा.

ईटीवी भारक संवाददाता की रिपोर्ट.

बिहार में कोरोना वायरस के 2 मामले
बिहार में कोरोना वायरस के 9 मामले सामने आए थे, लेकिन शनिवार में एक और मामला सामने आया है. पटना सिटी के अगम कुआं स्थित आर्य महाराज में 90 ब्लड सैंपल की जांच हुई, जिसमें 89 मरीज नेगेटिव पाए गए. एनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 24 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details