गया:बिहार की वर्तमान परिवहन मंत्री शीला देवी अपने पूरे परिवार के साथ विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध की मूर्ती की पूजा अर्चना की. वहीं, बोधि वृक्ष को नमन किया. परिवहन मंत्री के आगमन पर जिला परिवहन विभाग के साथ बीटीएमसी के कर्मियों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
गया पहुंची परिवहन मंत्री शीला देवी, परिवार संग भगवान बुद्ध का किया दर्शन - Transport Minister Sheela Devi reached Gaya
बिहार की परिवहन मंत्री शीला देवी ने गया के महाबोधि मंदिर का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में पूजा अर्चना की. वहीं, उन्होंने कहा कि बोधगया पूरे बिहार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरवशाली जगह है.
बता दें कि परिवहन मंत्री शीला देवी के महाबोधि मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचने पर भगवान बुद्ध के सामने मंदिर के पुजारियों ने विशेष रूप से सूत पाठ करवाया. वहीं, बुद्ध मूर्ती के दर्शन के बाद मंदिर के पुजारी ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट स्वरूप शीला देवी को दिया. वो भगवान बुद्ध की प्रतिमा लेकर काफी खुश दिखीं. प्रतिमा लेने के बाद उन्होंने कहा कि लगता है मुझे भगवान ही मिल गए हैं.
गया विश्व के लिए है गौरवशाली
इस मौके पर परिवहन मंत्री शीला देवी ने इस धरती को पावन धरती बताया. साथ ही कह कि बोधगया पूरे बिहार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरवशाली जगह है. यहां कण-कण में बुद्ध और ज्ञान का बास है.