बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar politics: "CM नीतीश कुमार महिलाओं के लिए देवता हैं"- शीला मंडल - ईटीवी भारत न्यूज

परिवहन मंत्री शीला मंडल (Transport Minister Sheela Mandal) ने आज जदयू के जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का समाधान करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार महिलाओं के देवता हैं. उनको देश की जनता अच्छी तरह समझती है. आज उनके किए गए कामों का अनुसरण केंद्र सरकार भी कर रही है. पढे़ं पूरी खबर...

परिवहन विभाग मंत्री शीला मंडल
परिवहन विभाग मंत्री शीला मंडल

By

Published : Feb 9, 2023, 4:07 PM IST

शीला मंडल ने सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ कीं

पटना:राजधानी पटना में जनता दल यूनाइटेडकार्यालय के जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचीं परिवहन मंत्री शीला मंडल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए नीतीश कुमार देवता हैं. आज बिहार ही नहीं पूरे देश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कौन नहीं जानता है? उनकी जो छवि है, जो चेहरा है और जिस पारदर्शिता के साथ विकास करते हैं, कोई दूसरा नहीं करता है.

ये भी पढे़ं-Bihar politics: उपेंद्र कुशवाहा को श्रवण कुमार का जवाब- 'बिहार में ही नहीं दूसरे प्रदेश में भी JDU हो रहा मजबूत'

शीला मंडल ने CM की तारीफ में बांधे पुल :बिहार परिवहन विभाग मंत्री शीला मंडल से जब पूछा गया की जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्षउपेंद्र कुशवाहा के बयानों से पार्टी कमजोर हो रही है, तो उन्होंने कहा कि कौन क्या बोलता है?, उस पर मुझे कुछ नहीं कहना है. सब को बोलने की आजादी है लेकिन सोच समझकर बोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री समाधान यात्रा निकाल रहे हैं, कितनी बड़ी संख्या में लोग उनकी यात्रा में शामिल हो रहे हैं. अपनी समस्याएं बता रहे हैं तो मुख्यमंत्री की लोकप्रियता कहीं से कम नहीं हुई है और लोकप्रियता बढ़ी है.

"वो जनता के बीच लोतप्रिय हैं, तभी तो 17 वर्षों से शासन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की लोकप्रियता हमेशा बनी रहेगी और बिहार का जब भी इतिहास लिखा जाएगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को लेकर स्वर्णिम काल के रूप में लिखा जाएगा. आधी आबादी के लिए तो नीतीश कुमार देवता हैं. पंचायत में 50% महिलाओं को आरक्षण देने का जो उन्होंने फैसला लिया, उसके बारे में कोई सोच सकता है क्या?. अब आज दूसरे राज्य भी उनका अनुकरण कर रहे हैं."- शीला मंडल, मंत्री, परिवहन विभाग

"महिलाएं जीविका के माध्यम से रोजगार पा रही हैं" :शिला मंडल ने आगे कहा कि जीविका दीदी को लेकर जो फैसला लिया गया, वो काफी सराहनीय है. पहले घर में महिलाएं रहती थी. लेकिन आज महिलाएं जीविका के माध्यम से रोजगार पा रही हैं. ग्रामीण इलाकों में कई तरह की समस्या का भी निदान हुआ है. उपेंद्र कुशवाहा को लेकर पार्टी कार्रवाई करने से क्यों बच रही है, कहीं पार्टी को नुकसान ना हो जाए, इस का डर है. इस पर मंत्री शीला मंडल ने कहा कि गांव में कहावत है कि क्या मुर्गी बिना आगला दिन नहीं होता है, तो ऐसा तो होता नहीं है कि मुर्गी नहीं रहेगी तो बिहान होगा ही नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details