बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: परिवहन मंत्री ने कहा- सभी जिलों में चलेगी सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें - जदयू का जनसुनवाई कार्यक्रम

परिवहन विभाग सभी जिलों में इलेक्ट्रिक बस और सीएनजी बस (electric and CNG buses in Bihar) चलाने की तैयारी कर रहा है. उससे पहले सीएनजी और चार्जिंग की सुविधा सरकार उपलब्ध कराएगी. परिवहन विभाग अब डीजल और पेट्रोल की गाड़ियां नहीं खरीदेगा, सिर्फ डीजल सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही खरीदेगा. ये बातें परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहीं. बुधवार को वो जदयू के जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 20, 2023, 5:22 PM IST

शीला मंडल, परिवहन मंत्री.

पटना:परिवहन विभाग सभी जिलों में इलेक्ट्रिक बस और सीएनजी बस चलाने की तैयारी कर रहा है. उससे पहले सीएनजी और चार्जिंग की सुविधा सरकार उपलब्ध कराएगी. परिवहन विभाग अब डीजल और पेट्रोल की गाड़ियां नहीं खरीदेगा सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही खरीदेगा. ये बातें परिवहन मंत्री शीला मंडल (Transport Minister Sheela Mandal) ने कहीं. बुधवार को वो जदयू के जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थीं.

इसे भी पढ़ेंः Modi Surname Defamation Case: 'न्यायालय से बड़ा कुछ नहीं', राहुल को राहत नहीं मिलने पर बोलीं शीला मंडल

"बिहार सरकार द्वारा सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन पर जोर दिया जा रहा है. जगह-जगह चार्जिंग पाॅइंट्स की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य चल रहा है. 15 वर्ष पुराने वाहनों पर रोक लगाने का फैसला बिहार सरकार ने लिया है"- शीला मंडल, परिवहन मंत्री

स्क्रैप सुविधा केंद्र: परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा परिवहन विभाग ने स्क्रैप नीति के तहत खोले जाने वाले स्क्रैप सुविधा केंद्र की तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है. जनहित को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा यह फैसला लिया है. यह फैसला रोजगार के अवसर की तलाश कर रहे युवाओं के लिए फायदेमंद साबित होगा.

प्रदूषण नियंत्रण: परिवहन मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में प्रतिबद्धता से आगे बढ़ रही है. इसी के तहत 15 वर्ष पुराने वाहनों पर रोक लगाने का फैसला बिहार सरकार ने लिया है. इसके लिए सरकार की ओर से मदद भी दी जा रही है. परिवहन विभाग बसों को 7:30 लाख और अन्य तिपहिया वाहनों को तय की गई राशि के अनुसार मदद दे रही है. परिवहन मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जलजीवन हरियाली योजना के तहत प्रदूषण को कम करने के लिए परिवहन विभाग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details