पटना: राजधानी पटना देश के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है. सरकार प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए गंभीर हुई है. परिवहन विभाग प्रदूषण को कम करने के लिए ठोस पहल करने जा रही है. प्रदूषण के खिलाफ परिवहन विभाग सघन अभियान चलाएगी.
पटना में प्रदूषण कम करने के लिए चलेगा अभियान, 15 दिनों के भीतर बनेगी नियमावली - सघन अभियान चलाया जाएगा.
राजधानी पटना में प्रदूषण कम करने के लिए परिवहन विभाग सघन अभियान चलाएगी. 15 दिनों के भीतर सरकार सीएनजी को लेकर नियम लाने जा रही है.
प्रदूषण के खिलाफ परिवहन विभाग की पहल
परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि 15 दिनों के भीतर सरकार सीएनजी को लेकर नियम लाने जा रही है. इसके अलावा 15 साल से पुरानी गाड़ियों को एलिमिनेट करने के लिए भी सरकार नियम बनाएगी. उन्होंने कहा कि पुरानी गाड़ी और सीएनजी को लेकर 15 दिनों के भीतर नियमावली आ जाएगी. उसके बाद सघन अभियान चलाया जाएगा.
चलाया जाएगा सघन अभियान
वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं. ऐसे में राज्य परिवहन विभाग की ये पहल काफी सराहनीय है. आपको बता दें कि देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में पटना 7वें स्थान पर है.