पटना: बिहार में यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को विशेष अभियान (vehicle checking campaign across Bihar) चलाया गया. इस अभियान के तहत बिना हेलमेट के बाइक और बिना सीट बेल्ट लगाये चारपहिया वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया. परिवहन विभाग ने रैश डाइविंग, नाबालिगों वाहन चालकों और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की. इसके साथ ही वाहनों के प्रदूषण की जांच, फिटनेस, इंश्योरेंस, परिमट, सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस वगैरह की जांच की गई.
ये भी पढ़ेंः Patna News: 900 करोड़ के टैक्स पर कुंडली मारकर बैठे हैं डिफॉल्टर, परिवहन विभाग करेगा कार्रवाई
2660 वाहनों की हुई जांचः यह अभियान राज्य के सभी जिलों में जिला में चलाया गया. इस दौरान कुल 2660 वाहनों की जांच में मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत 1614 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया. राज्य परिवहन आयुक्त बी. कार्तिकेय धनजी ने बताया कि विशेष सघन वाहन जांच अभियान शनिवार को भी सभी जिलों में चलेगा. सभी व्यवसायिक वाहन मालिकों से अपील की है कि वे अपने ट्रकों और अन्य वाहनों की फिटनेस जांच करा लें. जिन वाहनों का फिटनेस नहीं होगा, वह मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है और सड़क सुरक्षा के लिहाज से भी जोखिम भरा है.
"विशेष सघन वाहन जांच अभियान शनिवार को भी सभी जिलों में चलेगा. सभी व्यवसायिक वाहन मालिकों से अपील की है कि वे अपने ट्रकों और अन्य वाहनों की फिटनेस जांच करा लें. जिन वाहनों का फिटनेस नहीं होगा, वह मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है और सड़क सुरक्षा के लिहाज से भी जोखिम भरा है"- बी. कार्तिकेय धनजी, राज्य परिवहन आयुक्त
84 लाख वसूला गया जुर्मानाः सभी जिलों में चलाए गए विशेष वाहन जांच अभियान में लगभग 84 लाख से अधिक जुर्माने की वसूली की गई. 44 वाहनों पर एक लाख 45 हजार रुपये, रैश ड्राइविंग में 26 वाहन चालकों पर 84 हजार 500 रुपये, 176 वाहनों का प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट नहीं रहने और प्रदूषण फेल होने पर 17 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. जांच के दौरान 164 वाहन चालक बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाते पकड़े गए. उनसे एक लाख 64 हजार रुपये, बिना सीटबेल्ट लगाए 160 वाहन चालकों से एक लाख 60 हजार रुपये, बिना परमिट वालों से 137 वाहनों पर 13 लाख 70 हजार रुपये, फिटनेस फेल 166 वाहनों पर 8 लाख 30 हजार रुपये तथा वाहन का इंश्योरेंस नहीं होने पर 219 वाहन चालकों पर चार लाख 38 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.