बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध पार्किंग के आरोप में 13 ट्रक जब्त - पंडारख

हाथीदह और मरांची थाना क्षेत्र में ट्रकों के अवैध पार्किंग से लोगों को काफी परेशानी होती थी. इसी कारण से परिवहन विभाग ने अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला. वहीं, ट्रक चालकों को चेतावनी दी गई की अगर अवैध पार्किंग नहीं रूकी तो लागातार कार्रवाई की जाएगी.

Transport Department seized 13 trucks on charges of illegal parking in patna
परिवहन विभाग ने अवैध पार्किंग के आरोप में 13 ट्रक जब्त कर लिए

By

Published : Jul 4, 2020, 12:38 AM IST

पटना(बाढ़): जिले में अवैध पार्किंग के खिलाफ परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. परिवहन विभाग ने मोकामा के हाथीदह और मरांची थाना क्षेत्र में अवैध पार्किंग के कारण 13 ट्रकों को जब्त कर लिया. जिससे 4 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया.

बता दें कि पिछले दो महीने से इन इलाकों की सड़कों के दोनों किनारों पर अवैध रूप से ट्रकों की पार्किंग की जाती थी. जिससे आम लोगों को जाम सहित अन्य कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस बात की शिकायत लागातार परिवहन विभाग मिल रही थी.

ट्रक चालकों को दी गई थी चेतावनी

लोगों से मिल रही शिकायत को लेकर परिवहन अवर निरीक्षक विकास कुमार ने कुछ दिन पहले ही ट्रक चालकों को चेतावनी दी थी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर अवैध पार्किंग नहीं रुकी और लोगों को परेशानी हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. लेकिन फिर भी ट्रक चालक नहीं माने और अपनी मनमानी करते रहे.

अवैध पार्किंग नहीं रूकने पर फिर होगी कार्रवाई

इसी कारण से शुक्रवार को विकास कुमार ने हाथीदह और मरांची थाने की पुलिस टीम के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू कर दी. जो कि देर शाम तक चलती रही. वहीं, परिवहन विभाग ने इन ट्रक चालकों को फिर चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अवैध पार्किंग नहीं रुकी तो ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details