पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए परिवहन विभाग ने कई निर्देश जारी किए हैं. जानकारी के मुताबिक बहुत जल्द सरकारी बसों की तरह निजी बसों में भी सैनिटाइजेशन का काम शुरू हो जाएगा. मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में कोरोना वायरस पर हुई बैठक के बाद परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी.
परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि सभी निजी बसों और टेंपो के एसोसिएशन के साथ बैठक कर कई निर्देश जारी किए जा रहे हैं. किसी भी बस में पर्दे और तौलिए का इस्तेमाल नहीं होगा. बस डिपो में लगने के बाद सैनिटाइजेशन का काम सुनिश्चित करना होगा. संजय अग्रवाल ने कहा कि ब्लीचिंग पाउडर को पानी में मिलाकर बसों, टैक्सी और टेंपो की सफाई की जाएगी.