बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा सप्ताह पर परिवहन विभाग का दावा- राज्य में सड़क दुर्घटना में आई है कमी - परिवहन सचिव संजय अग्रवाल

परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि ड्राइवरों को प्रशिक्षित करने के लिए विभाग ने एक कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की है. विभाग ऐसे ड्राइवर को प्रशिक्षित करने के साथ -साथ उन्हे कुछ राशि भी मुहैया कराएगा. जिससे उन्हें आर्थिक रूप से कोई प्रभाव न पड़े और वह आराम से प्रशिक्षण प्राप्त कर ले.

PATNA
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

By

Published : Jan 11, 2020, 9:27 PM IST

पटना:राजधानी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. वहीं, राज्य के सभी जिलों में भी सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. इस अवसर पर परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने दावा किया है कि पिछले 6 महीने से राज्य में सड़क दुर्घटना की संख्या कम हुई है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर विभाग तरह-तरह के उपाय कर रहा है. साथ ही कहा कि जागरूकता अभियान के साथ-साथ हम जो भी कमर्शियल वाहन चलाने वाले ड्राइवर हैं. प्रशिक्षित करने के लिए एक कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार किया है. बहुत जल्द ही ऐसे ड्राइवरों को प्रशिक्षित किया जाएगा.

'विभाग करेगा ड्राइवरों को प्रशिक्षित'
परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि ड्राइवरों को प्रशिक्षित करने के लिए विभाग ने एक कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की है. विभाग ऐसे ड्राइवर को प्रशिक्षित करने के साथ -साथ उन्हे कुछ राशि भी मुहैया कराएगा. जिससे उन्हें आर्थिक रूप से कोई प्रभाव न पड़े और वह आराम से प्रशिक्षण प्राप्त कर ले. निश्चित तौर पर सड़क सुरक्षा के जो नियम हैं उन्हें ड्राइवरों को सिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने औरंगाबाद में प्रशिक्षण के लिए एक स्कूल की भी व्यवस्था कर ली है. जहां इन ड्राइवरों को प्रशिक्षित किया जाएगा. साथ ही कहा कि हमारी कोशिश है कि बिहार में सड़क दुर्घटना में कमी हो इसको लेकर विभाग लगातार काम कर रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'गलत तरीके से न करें ड्राइविंग'
संजय अग्रवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान हम ऐसे लोगों को भी इस कार्यक्रम में बुला रहे हैं. जिनके घर के कोई न कोई परिजन दुर्घटना के शिकार हुए हैं. विभाग उनके माध्यम से लोगों तक यह संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि वह गलत तरीके से ड्राइविंग न करें. जिससे उन्हें अपनी जान गंवानी पड़े. उन्होंने दावा किया कि विभाग ने सड़क सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है. इसको लेकर विभाग मोटर वाहन अधिनियम के तहत इसे सख्ती से बिहार में लागू करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details