बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रेन से वापस आने वाले प्रवासियों के लिए परिवहन विभाग कर रहा विशेष इंतजाम : संतोष निराला

परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि राजधानी ट्रेन से उतरने वाले यात्री अपने निजी वाहन या किराए की गाड़ियों से अपने घर तक सफर कर सकते हैं.

परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला
परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला

By

Published : May 13, 2020, 5:29 PM IST

पटना: प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष ट्रेन के बाद अब दिल्ली से 15 जगहों के लिए राजधानी ट्रेन सेवा शुरू हो गई है. इसको लेकर परिवहन विभाग ने प्रवासी कामगारों के साथ-साथ छात्रों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कई खास जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों कामगारों और छात्रों को उनके घर पर भेजने की जिम्मेवारी परिवहन विभाग बखूबी निभा रहा है. इसके लिए यात्रियों से एक भी रुपये नहीं वसूले जा रहे हैं.

'12 घंटे तक सफर कर सकते हैं'
परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि राजधानी ट्रेन से उतरने वाले यात्री अपने निजी वाहन या किराए की गाड़ियों से अपने घर तक सफर कर सकते हैं. इस संबंध में परिवहन विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी भी कर दिए हैं. रेलवे के टिकट पर कोई भी व्यक्ति 12 घंटे तक सफर कर अपने घर तक पहुंच सकता है. इसके बाद किसी भी तरह की पास की जरूरत नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'यात्रियों से अधिक किराया नहीं वसूला जाए'
परिवहन मंत्री ने निजी वाहन चालकों और मालिकों से कहा है कि वे यात्रियों से अधिक किराया न वसूलें. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय संकट का समय है. इसमें किसी भी यात्री से अतिरिक्त किराया या निर्धारित से ज्यादा किराया लेना बिल्कुल गलत होगा. इसके लिए परिवहन विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है. खासतौर पर जिलों के सभी परिवहन कार्यालयों को निर्देश जारी किया गया है कि वे इस संबंध में निगरानी बनाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details