बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 2 थानेदारों ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने खिलाफ कराया FIR दर्ज, फोन कर धमकी देने का आरोप - जांच पड़ताल

मोकामा और हाथीदह इलाके में ओवरलोडिंग ट्रकों और अवैध बालू कारोबार में संलिप्त वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के बाद मोकामा और हाथीदह के थानेदारों को फोन पर धमकी मिली है. खुद को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का अध्यक्ष बताने वाले आरोपी ने दोनों थानेदारों को फोन पर धमकाते हुए नौकरी बचाने को कहा है.

थानेदारों को दिया धमकी

By

Published : Nov 18, 2019, 8:12 PM IST

पटना: जिले में ट्रक ऑनर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष की ओर से मोकामा और हाथीदह के थानेदारों को धमकी देने का मामला सामने आया है. थानेदारों ने मोकामा और हाथीदह थानों में एसोसिएशन अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

'आरोपी ने नौकरी बचाने की दी सलाह'
गौरतलब है कि मोकामा और हाथीदह इलाके में ओवरलोडिंग ट्रकों और अवैध बालू कारोबार में संलिप्त वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के बाद मोकामा और हाथीदह के थानेदारों को फोन पर धमकी मिली है. खुद को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का अध्यक्ष बताने वाले आरोपी ने दोनों थानेदारों को फोन पर धमकाते हुए नौकरी बचाने को कहा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो खुद को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का अध्यक्ष बताने वाले व्यक्ति ने फोन कर कहा कि दारोगा इंस्पेक्टर को नौकरी बहुत मेहनत से मिलती है. नौकरी से प्यार करना सीखिए, नहीं तो नौकरी चली जाएगी. इतना ही नहीं आरोपी ने ये भी कहा कि ओवरलोडिंग वाली गाड़ियों के खिलाफ जरूरत से ज्यादा कार्रवाई कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है.

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने थानेदारों को दिया धमकी

थानेदारों को फोन पर धमकाया
घटना के मोकामा-हाथीदह थानाध्यक्षों ने वरीय पदाधिकारियों को मामले की जानकारी दी. साथ ही अपने-अपने थानों में प्राथमिकी भी दर्ज कराया है. वहीं, सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि मोबाइल नंबर की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि हाथीदह इलाके में राजेंद्र पुल पर बड़ी गाड़ियों का परिचालन बंद है. इसके बाद ट्रैक्टरों और मिनी ट्रकों से ओवरलोडिंग कर वाहनों को राजेंद्र पुल से पास कराया जा रहा है. इसके खिलाफ कार्रवाई होने पर थानेदारों को फोन पर धमकाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details