बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Caste Census 2023: कोड नंबर 22 का विरोध, किन्नर समाज ने कहा- 'ट्रांसजेंडर की पहचान लैंगिकता है जाति नहीं' - ट्रांसजेंडर की पहचान

बिहार में ट्रांसजेंडरों ने जाति कोड का विरोध किया. 22 नबर कोड जारी कर ट्रांसजेंडरों को एक जाति बताया गया है, जो गलत है. ट्रांसजेंडर एक लिंग है न कि जाति. किन्नर समाज ने सरकार के इस कोड का विरोध किया है. कहा कि इसमें सरकार संसोधन करें नहीं तो हमलोग न्यायालय की शरण में जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 8, 2023, 6:42 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 8:08 PM IST

ट्रांसजेंडरों ने जाति कोड का किया विरोध

पटनाः बिहार में जाति जनगणना (Caste Census In Bihar) के क्रम में अलग-अलग जातियों के लिए कोड जारी किया गया है. 01 से लेकर 215 के बीच में 22 नंबर भी कोड है, जो ट्रांसजेंडरों को लिए रखा गया है. बिहार में कोड नंबर 22 को लेकर के विरोध शुरू हो गया है. किन्नर समाज इसमें संसोधन करने की मांग की है. सरकार अगर इसमें संसोधन नहीं करती है किन्नर समाज न्यायालय की शरण में जाएंगे. उनलोंगों का कहना है कि वह लोग कोई जाति नहीं है, बल्कि लिंग है. उनकी पहचान लैंगिक है. सरकार जबरन उन्हें जाति की पहचान दे रही है.

यह भी पढ़ेंःBihar Caste Code:'प्रेम का कोई कोड नहीं', जाति कोड पर लेखक प्रभात बांधुल्य की कविता वायरल

ट्रांसजेंडर कोड का विरोधः इस विरोध की कड़ी में समाजसेवी सह किन्नर समाज की प्रतिनिधि रेशमा प्रसाद ने ईटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि वे ट्रांसजेंडर को अलग जाति का कोड देने का विरोध करती हैं, क्योंकि ट्रांसजेंडर लैंगिकता है, उन्होंने कहा कि वे एक समुदाय है और समाज से अलग नहीं हैं. उन्हें जाति के रूप में नहीं बल्कि लैंगिकता के रूप में स्वीकार किया जाए. इसके लिए कानूनी प्रावधान भी है. सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट और ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन एक्ट है. इसे सरकार स्वीकार नहीं करती तो यह कानून अपराध है.

ट्रांसजेंडर को जातिगत करना गलत : कर्नाटक राज्य सरकार ने ट्रांसजेंडर को 1% का आरक्षण दिया है. समाज में विभिन्न प्रकार के लोग हैं. विभिन्न जातियों के लोग हैं, लेकिन पहले उनकी पहचान उनके लिंग से होती है. इसके बाद उनकी जातिगत पहचान होती है. यही ट्रांसजेंडर पर भी लागू होता है. बिहार में ट्रांसजेंडर को पिछड़ा वर्ग में जोड़कर आरक्षण दिया गया, जिसका अब तक कोई लाभ नहीं मिल रहा है. पहले उन्हें पिछड़ा वर्ग में जोड़ा गया और इसी को आधार बनाकर ट्रांसजेंडर को जातिगत पहचान देने की कोशिश की जा रही है.

हर जाति में किन्नर होते हैंः लैंगिकता और जाति अलग-अलग है. यह बात सरकार को समझनी होगी. सरकार को यह समझना होगा कि भूमिहार, ब्राह्मण, राजपूत, यादव, कुर्मी इत्यादि विभिन्न जातियों में किन्नर होते हैं. सरकार जातिगत गणना कर रही है तो जिस प्रकार विभिन्न जातियों में पुरुष और महिला की गिनती कर रही है, उसी में किन्नरों की भी गिनती की जाए. हर जाति में किन्नर हैं.

"ट्रांसजेंडर एक जेंडर आईडेंटिटी है. सरकार को इसे समझने की जरूरत है. ट्रांसजेंडर की लैंगिकता को स्वीकार करते हुए अलग से सेपरेट रिजर्वेशन का सरकार प्रावधान करें. सरकार यदि लैंगिक पहचान को छीनकर जातिगत पहचान देने की अपनी कोशिश करती है तो कानून के रास्ते खुले हुए हैं. हमलोग न्यायालय की शरण में जाएंगे."-रेशमा प्रसाद, समाजसेवी, पटना

Last Updated : Apr 8, 2023, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details