पटना(दानापुर): दानापुर के गोला रोड स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट में श्यामनंदन शर्मा के घर किन्नर बधाई मांगने गई थी. जहां रेशमा किन्नर को जमकर पीटा गया. किन्नरों ने रूपसपुर थाने को घेरकर हंगामा किया है. किन्नरों ने थाने का घेराव कर गिरफ्तार युवक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
बधाई मांगने गई किन्नर को जमकर पीटा गया यह भी पढ़ें-पटना के अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में है रेबीज वैक्सीन, कुत्ते के काटने पर लें तुरंत उपचार
3 किन्नर घायल
आरोप है कि किन्नर रेश्मा जहां बधाई मांगने गई थी वहीं के युवक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. लोहे की रॉड से किन्नरों को पीटा गया जिसमें 3 किन्नर घायल हुए हैं. इनमें से रेशमा नाम की किन्नर बुरी तरह से घायल हो गई है.
अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे किन्नर किन्नर ने खोई आंख की रोशनी
रेशमा को बहुत ज्यादा चोट आई है. उसके आंख में चोट लगी है और डॉक्टरों के अनुसार उसे ठीक होने में अभी 12 दिन लगेंगे. उसकी आंख की रोशनी फिलहाल चली गई है.
थाने में तोड़फोड़
किन्नरों ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की है. थाना में हंगामा किया गया और तोड़फोड़ भी किया गया है. किन्नरों का कहना है कि जो किन्नर घायल हुई थी उसे ऑटो में लाया गया, जो आरोपी है उसे एक कार में बैठाकर थाने लाया गया. किन्नरों ने यह भी आरोप लगाया कि थाना पहुंचने के बाद भी आरोपी युवक ने किन्नरों की पिटाई कर दी. पुलिस के सामने पिटाई हुई और पुलिस कुछ नहीं कर पाई. पुलिस उसी का साथ दे रही है.
अधिकारियों को बुलाने की मांग
किन्नरों का आरोप है कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है. अब किन्नरों ने मौके पर अधिकारियों को बुलाने की मांग की है. फिलहाल किन्नरों का हंगामा जारी है. और रूपसपुर पुलिस थाना छोड़कर फरार हो गई है.
समझाने का प्रयास जारी
मामले को शांत कराने के लिए दानापुर पुलिस मौके पर पहुंची है और समझाने का प्रयास कर रही है. लेकिन वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर किन्नर अड़े हुए हैं. वहीं आरोपी श्यामनंदन शर्मा को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाई है. पूछताछ चल रही है.