पटना: इस बार आजादी के जश्न में पहली बार राजधानी के गांधी मैदान में ट्रांसजेंडर अपना कार्यक्रम करने वाली हैं. इसकी अनुमति खुद बिहार सरकार ने उन्हें दी है. वहीं इसके बाद से ही किन्नर समाज के लोग बहुत खुश हैं और कुछ विशेष करने की तैयारी में जुट गए हैं.
किन्नर समाज खुशी का माहौल
राज्य में ही नहीं देश में भी पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जहां ट्रांसजेंडर समाज इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. दरअसल, आजादी के 73 साल बाद यह पहला मौका होगा, जब आजादी के जश्न में सरकारी तौर पर ट्रांसजेंडर अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी. राजधानी में हमेशा की तरह इस बार भी गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम किया जा रहा है.
करेंगी समाज के कुरीतियों पर प्रहार
इस अवसर पर किन्नर समाज को भी मौका दिया गया है कि बाल विवाह, दहेज जैसे सामाजिक मुद्दों पर कुछ प्रस्तुत करके दिखाए. इस कार्यक्रम में 26 प्रतिभागी रहेंगी. वहीं किन्नरों का कहना है कि 73 सालों बाद जाकर हमें असली आजादी का एहसास हुआ है. हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.