पटना (मसौढ़ी): कुम्हारटोली स्थित किन्नर समुदाय के लोग भी इस बार छठ व्रत कर रहे हैं. ऐसे में शनिवार को खरना पूजा का आयोजन कर चावल, गुड़ और दूध से खीर का प्रसाद बनाया गया. इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें:पटना: गंगा घाटों पर खरना का प्रसाद सुखाती छठ व्रती
महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना
छठ व्रती ने बताया कि कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए छठी मैया से प्रार्थना करेंगे. मसौढ़ी में अमन चैन शांति हो, इसको लेकर भगवान भास्कर से उपासना करेंगे. छठ व्रत कर रहीं जूली, जिया समेत सभी किन्नरों ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी जल्द से जल्द खत्म हो.
खरना का प्रसाद ग्रहण करतीं व्रती ये भी पढ़ें:बेतिया: जेल में गूंज रहे छठी मैया के गीत, 30 कैदी करेंगे छठ व्रत
किन्नरों ने रखा व्रत
मसौढ़ी में रह रही कई किन्नर समुदाय के लोगों ने इस बार छठ का व्रत रखा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में भगवान भास्कर जल्द से जल्द इस महामारी से हम सबको निजात दिलायें.