पटना: जिले के मसौढ़ी अनुमंडल में केंद्र सरकार की ओर से बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में एक विजली का ट्रांसफार्मर बाधा बन रहा था. इससे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में देरी हो रही थी. इस ट्रांसफार्मर को मंगलवार के दिन सांसद रामकृपाल यादव की उपस्थिति में हटाकर शिफ्ट करा दिया गया है. ऐसे में अब उम्मीद है कि ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी आएगी और जल्द लोगों को ओवरब्रिज का लाभ भी मिल सकेगा.
पढ़े:मधुबनी में एक स्कूल में घुसा चार चक्का वाहन, 9वीं कक्षा के एक छात्र की हुई मौत, एक गंभीर
सांसद की उपस्थिति में हटाया गया ट्रांसफार्मर
दरअसल, मसौढ़ी में केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज बनाया जा रहा है. इस ओवरब्रिज के शिलान्यास के बाद से इसका निर्माण कार्य कछुए की गति से चल रहा था. निर्माण कार्य में बाधा बन रहे ट्रांसफार्मर की वजह से काम में तेजी नहीं हो रही थी, इसको लेकर लगातार शिकायतें भी मिल रही थी. सांसद रामकृपाल यादव ने इसे गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को मसौढी पहुंचे हैं और बिजली विभाग द्वारा इस ट्रांसफार्मर को वहां से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करवाया दिया गया.
लोगों को होगी सहूलियत
वहीं, सांसद रामकृपाल यादव ने बताया कि ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में अब तेजी आएगी और आवागमन में लोगों को बहुत सहूलियत होगी.