पटना: भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव में प्रमोशन किया गया है. चंचल कुमार को मुख्य सचिव के वेतनमान में प्रमोशन दिया गया है. चंचल कुमार इन दिनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. वहीं अरुनिसा चावला को भी मुख्य सचिव के वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है.
ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग में तबादले, कई अफसर हुए इधर से उधर.. जानें किसको कहां मिली तैनाती ?
अरुनिसा चावला वॉशिंगटन डीसी में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में वरीय अर्थशास्त्री के पद पर अभी काम कर रहे हैं. इसके साथ पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह को अपर मुख्य सचिव में पदोन्नति दी गई है. साथ ही 17 बिहार प्रशासनिक सेवा (Bihar Transfer Posting) के अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी की अधिसूचना जारी कर दी है.
बिहार प्रशासनिक सेवा के अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग
मुंगेर के वरीय उप-समाहर्ता कुंदन कुमार को बाढ़ (पटना) का अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) बनाया गया.
तेघड़ा (बेगूसराय) के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी को दलसिंहसराय (समस्तीपुर) के SDO बनाया गया.
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रदीप कुमार गोपालगंज सदर का SDO बनाया गया.
हवेली खड़गपुर (मुंगेर) SDO अमिताभ कुमार को किशनगंज SDO बनाया गया.
सहरसा की वरीय उप-समाहर्ता कुमारी तोसी को वायसी (पूर्णिया) का SDO बनाया गया.