पटना: पुलिस मुख्यालय ने 2 पुलिस निरीक्षक और समकक्ष कोटि के पदाधिकारियों का चिकित्सीय और अन्य आधार पर ट्रांसफर किया है. साथ ही दो पुलिस निरीक्षक पर फैसले का इंतजार है. उन दो पुलिस निरीक्षक को ट्रांसफर का ऑप्शन दिया गया है.
पटना: मेडिकल ग्राउंड पर 2 पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला, 41 का ट्रांसफर रिजेक्ट - पटना में 2 पुलिसकर्मी का ट्रांसफर
पटना में 2 पुलिस निरीक्षक का मेडिकल ग्राउंड पर ट्रांसफर कर दिया गया है. वहीं 41 पुलिस पदाधिकारियों के ट्रांसफर को रिजेक्ट कर दिया गया है.
41 पुलिसकर्मियों का आवेदन खारिज
पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. पुलिस ने 41 पुलिस पदाधिकारियों के मनचाहे ट्रांसफर को खारिज कर दिया है. साथ ही चिकित्सीय और अन्य आधार पर मनचाहे स्थानांतरण की अर्जी को खारिज किया गया है. पुलिस निरीक्षक स्तर के सिर्फ दो पदाधिकारी का मनचाहा तबादला हुआ है.
केंद्रीय स्थापना समिति की बैठक
बता दें कुल 46 पुलिस निरीक्षक और उनके समकक्ष कोटि के पदाधिकारी चिकित्सीय और अन्य आधार पर ट्रांसफर चाहते थे. लेकिन 41 पुलिस कर्मियों का आवेदन खारिज कर दिया गया है. केंद्रीय स्थापना समिति की बैठक के दौरान दिए गए सभी आवेदनों पर विचार के बाद बोर्ड ने यह फैसला लिया है.