बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुशेश्वरस्थान उपचुनाव से पहले SDPO दिलीप कुमार झा हटाए गए, तेजस्वी ने की थी EC से शिकायत - Transfer of SDPO Dilip Kumar Jha

बिहार के दरभंगा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. कुशेश्वरस्थान के विभिन्न बूथों पर प्रतिनियुक्त किए गए दिलीप कुमार झा पुलिस उपाधीक्षक दरभंगा को रिप्लेस कर दिया है और उनकी जगह अमित कुमार डीएसपी मुख्यालय की पोस्टिंग की गई है. आरजेडी की शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने ये कार्रवाई की है.पढ़ें पूरी खबर..

Action on Tejashwi Yadav complaint
Action on Tejashwi Yadav complaint

By

Published : Oct 28, 2021, 6:37 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 6:55 PM IST

पटना:राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की शिकायत के आधार पर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Kusheshwar Asthan By Election) से पहले दिलीप कुमार झा (SDPO Dilip Kumar Jha) को चुनाव ड्यूटी से अलग कर दिया गया है. बिहार विधानसभा की दो सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में 30 अक्टूबर को चुनाव होना है.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने फोड़ा 'रिकॉर्डिंग बम', बोले- नीतीश क्या बात करते हैं... सब है मेरे पास लेकिन..

सरकार ने कुशेश्वरस्थान के विभिन्न बूथों पर प्रतिनियुक्त किए गए दिलीप कुमार झा पुलिस उपाधीक्षक दरभंगा को रिप्लेस कर दिया है और उनकी जगह अमित कुमार डीएसपी मुख्यालय की पोस्टिंग की है.

SDPO दिलीप कुमार झा का ट्रांसफर

यह भी पढ़ें- 'तेजस्वी CBI हैं या ISI', 'CM नीतीश की खुफिया जानकारी' वाले बयान पर BJP ने पूछा सवाल

आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिलीप कुमार झा की पोस्टिंग पर सवाल खड़े किए थे. राष्ट्रीय जनता दल का प्रतिनिधिमंडल आज राज्य निर्वाचन आयोग के पास भी इस बात की शिकायत लेकर गया था. केंद्रीय निर्वाचन आयोग में राजद ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने कार्रवाई की.

बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने पुलिस प्रशासन को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोला था. तेजस्वी ने कहा कि उपचुनाव में बिहार पुलिस, जेडीयू के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से ठीक एक महीना पहले पुलिसकर्मियों को बिरौल से कुशेश्वरस्थान के बगहा में ट्रांसफर कर दिया गया है. आरजेडी ने इस बारे में बीते 23 अक्टूबर को चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी.

दरअसल, तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर होने वाले उपचुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पटना के आरजेडी प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की थी. बिरौल एसडीपीओ दिलीप कुमार झा के खिलाफ मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप आरजेडी ने लगाया है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने दरभंगा प्रशासन से जवाब भी मांगा है लेकिन बावजूद इसके जिला प्रशासन ने दिलीप कुमार झा को 25 बूथ की जिम्मेदारी दे दी है.

तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिना किसी नोटिफिकेशन के दिलीप कुमार झा को दरभंगा प्रतिनियुक्ति पर लाया गया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा कर नीतीश कुमार कौन सा खेल खेलना चाहते हैं? तेजस्वी यादव ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे डरे हुए हैं. तेजस्वी ने केंद्रीय पुलिस फोर्स की सुरक्षा में चुनाव कराने की मांग भी की है.

Last Updated : Oct 28, 2021, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details