बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव से पहले बिहार में बड़ा फेरबदल, 22 IPS, 89 DSP और 83 SDPO का तबादला

बिहार पंचायत चुनाव के मद्देनजर सूबे के प्रशासनिक महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है. 22 IPS, 89 DSP और 83 SDPO को इधर से उधर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

transfer
transfer

By

Published : Sep 9, 2021, 7:52 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 10:35 PM IST

पटनाःबिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) से पहले सूबे में बड़े पैमाने पर अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग (Transfer-Posting) की गई है. बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा ने 22 आईपीएस अधिकारी (IPS Officers), 89 डीएसपी (DSP) और 83 एसडीपीओ (SDPO) के ट्रांसफर-पोस्टिंग की अधिसूचना जारी कर दी है.

इसे भी पढ़ें- तीन IAS अधिकारियों का तबादला, प्रत्यय अमृत को पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी, कई को अतिरिक्त प्रभार

दरअसल, पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने एक ही स्थान पर पिछले 3 सालों से जमे अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय को दिया था. जिसके बाद निर्वाचन आयोग की सहमति से राज्य सरकार ने अधिकारियों का तबादला किया है. इसके अलावे 22 आईपीएस अधिकारियों को भी इधर-उधर कर दिया गया है.

सागर कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल को सहायक समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बोधगया में ट्रांसफर किया गया है. वहीं, पूरण कुमार झा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर भागलपुर को सहायक समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बगहा ट्रांसफर किया गया है. महानिर्देशक प्रशिक्षण बिहार पटना आलोक राज को महानिदेशक परीक्षण बिहार पटना के साथ-साथ महानिदेशक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

इसे भी पढे़ं- पंचतत्व में विलीन हुए सदानंद सिंह, बेटे शुभानंद ने दी मुखाग्नि, बोले- बड़े जनमानस के नेता थे पिताजी

जितेंद्र सिंह गंगवार जो कि अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा बिहार पटना के पद पर तैनात थे, उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग के अलावे अपर पुलिस महानिदेशक के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक बिहार पुलिस भवन निर्माण में ट्रांसफर किया गया है.

आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नजर हसन खान को अपर पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध इकाई के अलावा अपर पुलिस महानिदेशक विशेष निगरानी इकाई अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक विशेष निगरानी इकाई सुनील कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा में ट्रांसफर किया गया है.

महानिदेशक, प्रशिक्षण, बिहार 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज को बिहार पुलिस सशस्त्र पुलिस के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक से हटाकर विधि व्यवस्था के अपर पुलिस महानिदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही उन्हें प्रोविजिनिंग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

आर्थिक अपराध ईकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर सहनैन खान जो प्रोविजिनिंग का भी प्रभार संभाल रहे थे, उन्हें आर्थिक अपराध ईकाइ के अपर पुलिस महानिदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही उन्हें विशेष निगरानी ईकाई की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. नैयर 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

इसे भी पढ़ें-नीतीश की थर्ड फ्रंट में होगी एंट्री? ललन सिंह बोले- NDA में हैं हमलोग

1996 बैच के आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार जो विशेष निगरानी ईकाई के अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उन्हें विेशेष शाखा, बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह को परिक्ष्यमान, पुलिस उपाधीक्षक, पटना से पदास्थापित कर पुलिस अधीक्षक, निगरानी, अन्वेषण ब्यूरो की जिम्मेदारी दी गई है. इनके अलावा अधिकारी रविन्द्र मोहन प्रसाद को पुलिस उपाधीक्षक, परिक्ष्यमान से हटाकर विेशेष निगरानी शाखा के पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें- तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट: चौटाला के बुलावे पर हरियाणा में दिग्गजों का जुटान, CM नीतीश भी होंगे शामिल

अधिकारी सुबोध कुमार को पुलिस उपाधीक्षक, परिक्ष्यमान से हटाकर अररिया के पुलिस उपाधीक्षक का पदभार सौंपा गया है. इधर, नवजोत सिमी को पटना के सहायक पुलिस अधीक्षक से हटाकर रोहतास, डिहरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. रोहतास के सहायक पुलिस अधीक्षक अमित रंजन को सहायक पुलिस अधीक्षक, नगर, पटना की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

अवधेश दिक्षित को सहायक पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय से हटाकर पालीगंज पटना के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बना दिया गया है. बता दें कि अवधेश दिक्षित 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

Last Updated : Sep 9, 2021, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details