बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: बिहार में अफसरों का तबादला, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के इन 4 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर - Bihar Revenue and Land Reforms Department

बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Bihar Revenue and Land Reforms Department) में राजस्व संबंधी कार्यों के समय पर एवं त्वरित निष्पादन के लिए प्रभारी अंचल अधिकारियों के पद पर पदस्थापित बिहार राजस्व सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग

By

Published : Apr 6, 2023, 11:30 AM IST

पटना: बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के चार अधिकारियों का तबादला किया गया है. वर्तमान में मुंगेर के जमालपुर के प्रभारी अंचल अधिकारी जयप्रकाश को कटिहार के कुर्सेला का प्रभारी अंचल अधिकारी बनाया गया है. इसी प्रकार मुंगेर के हवेली खड़गपुर अंचल कार्यालय में राजस्व अधिकारी के पद पर पदस्थापित प्रीति कुमारी को प्रभारी अंचल अधिकारी मुंगेर सदर मुंगेर, मुंगेर के बरियारपुर अंचल कार्यालय में राजस्व अधिकारी रवीना गुप्ता को प्रभारी अंचल अधिकारी बरियारपुर मुंगेर बनाया गया है.

पढ़ें-पटना: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 2500 सर्वेक्षण कर्मियों की होगी बहाली


तत्काल प्रभाव से आदेश लागू:मुंगेर के धरहरा के अंचल कार्यालय की राजस्व अधिकारी स्मृति कुमारी को प्रभारी अंचल अधिकारी टेटिया बंबर मुंगेर और मुंगेर जमालपुर अंचल कार्यालय के राजस्व अधिकारी मोहम्मद अरशद मदानी को प्रभारी अंचल अधिकारी जमालपुर, मुंगेर बनाया गया है. विभाग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कf हवेली खड़गपुर मुंगेर के प्रभारी अंचल अधिकारी संतोष कुमार सिंह के लिए पूर्व में स्थानांतरण संबंधित सूचना को निरस्त किया जाता है. स्पष्ट किया गया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.


होगी 10 हजार से ज्यादा नियुक्तियां: गौरतलब हो कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग जल्द ही 10 हजार से ज्यादा नियुक्तियां करने वाला है. विभागीय मंत्री आलोक कुमार मेहता ने पिछले दिनों स्पष्ट किया था कि आने वाले दिनों में जितनी भी परेशानियां है उसे मिनिमाइज करने का प्रयास किया जा रहा है. अगले 3 महीने में विभागीय स्तर पर 10 हजार नियुक्तियां की जाएंगी. इसके लिए स्पेशल सर्वे चल रहा है. इसमें स्पेशल सर्वे अमीन, स्पेशल सर्वे कानूनगो और विभिन्न पदों पर स्पेशल सर्वे के लिए बहाली होगी. बहाली ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details