बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद और बांका जिले के 16 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला - बांका और औरंगाबाद में सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर

उम्मीद जताई जा रही है कि इन सभी सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर चुनाव के मद्देनजर किया गया है. मुख्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार साकेत सौरभ, शेखर सौरभ और संजय कुमार यादव को विशेष शाखा में स्थानांतरित किया गया है.

पटना
पटना

By

Published : Aug 15, 2020, 10:53 PM IST

पटना : बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा शनिवार को एक पत्र जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के कार्यालय की अनुशंसा के आलोक में औरंगाबाद जिला बल के निम्नलिखित पुलिस अवर निरीक्षक को प्रशासनिक दृष्टिकोण से स्थानांतरित कर विशेष शाखा और पुलिस अवर निरीक्षक को अपराध अनुसंधान विभाग बिहार पटना में स्थानांतरित किया गया है.

उम्मीद जताई जा रही है कि इन सभी सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर चुनाव के मद्देनजर किया गया है. मुख्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार साकेत सौरभ, शेखर सौरभ और संजय कुमार यादव को विशेष शाखा में स्थानांतरित किया गया है. वहीं सुमित कुमार, अशोक कुमार और सरोज कुमार सिंह को अपराध अनुसंधान विभाग से औरंगाबाद ट्रांसफर किया गया है.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

पटना में उपलब्ध रिक्ती के विरुद्ध किया गया पदस्थापित
पुलिस अधीक्षक के बांका के कार्यालय द्वारा किए गए अनुशंसा के आलोक में बांका जिला बल के निम्नलिखित पुलिस अवर निरीक्षक को प्रशासनिक दृष्टिकोण से स्थानांतरित करते हुए अपराध इकाई बिहार पटना में उपलब्ध रिक्ती के विरुद्ध पदस्थापित किया गया है. कुल 10 पुलिस अवर निरीक्षक को ट्रांसफर किया गया है. जिसमें परीक्षित पासवान, कुमार सनी, सुमित कुमार, विमल कुमार दास, मनोज कुमार, विकास कुमार, कौशल किशोर चौधरी, अरविंद कुमार राय, राजीव रंजन और सुभाष पासवान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details