पटना: कोरोना महामारी के प्रकोप को कम करने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इससे मजदूरों की कमाई शून्य हो गई है. उनके सामने परिवार का पेट भरने की चुनौती है. ऐसे लोगों की मदद करने के लिए किन्नर समुदाय आगे आया है.
लॉकडाउन: किन्नरों ने की जरूरतमंदों की मदद, कहा- समाज से जो कमाया, इसी की सेवा में लगा देंगे
पटना सिटी में किन्नर समुदाय ने जरूरतमंदों के बीच राशन के साथ-साथ पके भोजन भी बांटे. समुदाय ने लगभग 100 जरूरतमंद परिवारों की मदद की.
जरूरतमंदों के बीच बांटे राशन
किन्नर समाज की अध्यक्ष ललन किन्नर उर्फ राजकुमारी के नेतृत्व में पटना सिटी में जरूरतमंदों की मदद की गई. इस दौरान लगभग 100 जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन के साथ-साथ पके भोजन भी बांटे गए. ललन किन्नर ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम समाज और सरकार के साथ खड़े हैं. उन्हें हम से जैसी मदद चाहिए, हम हमेशा तैयार हैं. समाज से कामाया हुआ पैसा समाज की सेवा में लगा रही हूं.
'कोरोना वॉरियर्स की पिटाई दुखद'
ललन किन्नर ने कोरोना वॉरियर्स के साथ हो रही मारपीट की घटना पर भी दुख जताई. उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स अपने घर-परिवार की चिंता छोड़कर दिन-रात हमारी सेवा में लगे हैं. उनके साथ गलत व्यवहार ठीक नहीं है. हमें एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए. हम मिलकर ही इस महामारी को हरा सकते हैं.