बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में नवनियुक्त शिक्षकों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम, 5 दिन तक विभिन्न विभागों की मिलेगी ट्रेनिंग - Patna News

Teacher Training Program In Patna: पटना में मंगलवार को नव नियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम 5 दिनों तक चलेगा. जहां बच्चों को कैसे पढ़ाया जाएं, इसके बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही छात्रवृत्ति योजना से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी.

Teacher Training Program In Patna
नवनियुक्त शिक्षकों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2023, 1:49 PM IST

पटना: बीपीएससी से चयनितनव नियुक्त शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जहां अलग-अलग जिले में कार्यक्रम आयोजित कर यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ऐसे में मंगलवार को मसौढ़ी मुख्यालय स्थित विद्यालय में पांच दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां दूसरे दिन बीपीएससी से चयनित नवनियुक्त शिक्षकों को छात्रवृत्ति योजना से संबंधित जानकारी दी गई.

दो पालियों में प्रशिक्षण आयोजित: दरअसल, पटना के मसौढ़ी में तकरीबन 284 नवनियुक्त शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है. जहां पहले दिन पाठ्यक्रम योजना वर्ग संचालन के बारे में जानकारी दी गई थी. इस प्रशिक्षण को दो पालियों में आयोजित किया गया है. पहली सिफ्ट सुबह 9:30 से 12:30 तक आयोजित की गई. तो वहीं, दूसरा सत्र 1:30 बजे से 4:00 बजे तक चलेगा. यह कार्यक्रम 5 दिनों तक चलेगा. इस दौरान विभिन्न विभागों के पदाधिकारी स्कूल जाकर सभी नवनियुक्त प्रशिक्षण को प्रशिक्षित करेंगे.

छात्रवृत्ति योजना से संबंधित जानकारी दी जाएगी: बता दें कि पहले दिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मनरेगा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने शिक्षक संबंधित जानकारी दी थी. जिसमें पाठ योजना कक्षा संचालन और विभागीय कार्यक्रम की जानकारी दी गई. वहीं, दूसरे सत्र में एमडीएम के साधन से भी एमडीएम के संबंध में जानकारी दिया गया. वहीं, आज यानि मंगलवार को प्रथम सत्र में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी छात्रवृत्ति योजना की जानकारी दी गई. तो वहीं, दूसरे सत्र में कन्या अभियंता निर्माण कार्य एस्टीमेट के बारे में जानकारी दी गई हैं. अगले दिन बीआरपी लिखा संबंधित है तो 17 को प्रखंड विकास पदाधिकारी, मनरेगा पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे.

"बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त 284 शिक्षकों के लिए मसौढ़ी स्थित सरकारी स्कूल में पांच दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान सभी विभागों के पदाधिकारी के अलावा मसौढ़ी प्रखंड के सभी कुल 14 मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दे रहे हैं. जिसमें प्रखंड परियोजना प्रबंधक, लेखपाल केआरपी ब्रत, अनुभव शिक्षक समेत सभी नव नियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं." - रेणु कुमारी, बीआरपी, मसौढ़ी, पटना.

इसे भी पढ़े- Bihar Teacher Training : जहानाबाद में नवनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम, 5 दिनों तक दी जाएगी ट्रेनिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details