पटनाः बिहार के पटना-गया रेलखंड (Patna Gaya railway line) के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है, इस लाइन पर आज से आंशिक रूप से कुछ ट्रेनों का (Trains operating start At Taregna station) परिचालन शुरू कर दिया गया है, ऐसे में अब यात्रियों की परेशानी थोड़ी कम होगी. दरअसल अग्निपथ योजना को लेकर हुए उपद्रव में पूरे तारेगना स्टेशन को जला दिया गया था. हर तरफ तोड़फोड़ कर स्टेशन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जिसे लेकर सभी ट्रेनें पूरी तरह बंद कर दी गईं थीं, लेकिन अब यात्रियों की परेशानी को देखते हुए लूप लाइन में अप और डाउन की ट्रेन चलाईं जाएंगी.
ये भी पढ़ेंःतारेगना स्टेशन पर बंद समर्थकों का कब्जा, पुलिस वाहन को फूंका
लॉकिंग सिस्टम पूरी तरह जलाः जानकारी के मुताबिक अभी भी ट्रेनों को मैनुअल स्थिति में चलाया जा रहा है, क्योंकि लॉकिंग सिस्टम पूरी तरह से जल चुका है. बहुत सावधानी बरतते हुए ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है, सभी एक्सप्रेस बंद कर दी गई है, स्टेशन मास्टर राजेश कुमार की माने तो अभी फिलहाल लूप लाइन में आप और डाउन ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. अभी स्टेशन को दुरुस्त होने में काफी वक्त लगेगा.