बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, कई ट्रेनें लेट, पटना सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द

कोहरे की वजह से बिहार में ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. पटना सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. ट्रेनों के देरी से चलने की वजह से यात्री परेशान हो रहे हैं. अगर आप घर से निकलकर ट्रेन पकड़ रहे हैं तो अपनी ट्रेनों की मौजूदा स्थिति को जरूर चेक कर लें-

कोहरे के कारण कई ट्रेन रद्द होने से पटना स्टेशन पर परेशान यात्री
कोहरे के कारण कई ट्रेन रद्द होने से पटना स्टेशन पर परेशान यात्री

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2024, 4:03 PM IST

कोहरे के कारण ECR में ट्रेनें लेट

पटना: धुंध और कोहरे का असर रेल परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है. पटना जंक्शन पर आने वाली और जाने वाली दर्जनों ट्रेन विलंब से चल रही हैं. ट्रेन के देरी होने या रद्द होने के कारण पटना जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. आज भी इस्लामपुर से दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस 4 घंटे विलंब से पटना स्टेशन पर पहुचेगी. ये जानकर यात्री ठंड में ठुठर रहे हैं.

कोहरे से ट्रेनों के परिचालन पर असर : वहीं पटना से सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेन को आज रद्द किया गया है. ब्रह्मपुत्र मेल भी 5 घंटे की देरी से पटना जंक्शन पहुंचने वाली है. कुल मिलाकर देखें तो दर्जनों ट्रेनों का परिचालन विलंब से किया जा रहा है. पटना सिकंदराबाद एक्सप्रेस को आज रद्द कर दिया गया है. पटना से दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन देर से परिचालित होने की सूचना है.

परेशान होते रहे यात्री: पटना जंक्शन पर कटिहार से आए यात्री सरवन कुमार ने बताया कि ''हमें मुंबई जाना है. मुंबई की ट्रेन लगातार विलंब से पहुंच रही है. आज भी मुंबई की ट्रेन 4 घंटे लेट से पटना जंक्शन पर आएगी.'' ठंड के मौसम में यात्रियों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वही बंगाल जाने के लिए पटना जंक्शन पर आए सौरभ कुमार का कहना है कि ''ब्रह्मपुत्र मेल 5 घंटे देर से पटना जंक्शन पर आ रही है. ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है और हम सिवान से यहां पर आए हैं.''

धुंध और कोहरे से ट्रेन रद्द: निश्चित तौर पर जिस तरह से ट्रेन लेट हो रही है उससे यात्रियों को काफी दिखतों का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि धुंध और कोहरे के कारण लगातार राजधानी पटना से चलने वाली ट्रेन विलंब से परिचालित की जा रही हैं. कहीं न कहीं इसको लेकर पटना जंक्शन पर पहुंचे यात्री परेशान नजर आ रहे हैं. फिलहाल मौसम की मार सिर्फ रेलवे के परिचालन पर ही नहीं बल्कि हवाई जहाज के परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है. हवाई जहाज से यात्रा करने वाले लोग भी समय से अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details