पटना: सोनपुर मंडल के कुरसेला व कोसी ब्लॉक हट में 24 से 28 दिसंबर तक नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य (Non-Interlocking Work) किया जाएगा. इसे लेकर 22 ट्रेनों को रद्द(Train Cancelled In Bihar) किया गया है. इसके अलावा 12 ट्रेनों के मार्ग को बदला गया है. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी है. इसमें मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली चार ट्रेनों को भी शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें:बिहार में गजब घोटाला : रेलवे का इंजीनियर 'नटवर लाल', बेच दिया ट्रेन का इंजन
रद्द की गई ट्रेनें- (प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली तिथि के अनुसार)
- ट्रेन संख्या 03315 कटिहार-समस्तीपुर का परिचालन 24 से 28 दिसंबर तक
- ट्रेन संख्या 03316 समस्तीपुर-कटिहार का परिचालन 24 से 28 दिसंबर तक
- ट्रेन संख्या 05263 कटिहार-समस्तीपुर का परिचालन 26 से 28 दिसंबर तक
- ट्रेन संख्या 05264 समस्तीपुर-कटिहार का परिचालन 26 से 28 दिसंबर तक
- ट्रेन संख्या 05275 सहरसा-समस्तीपुर का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक
- ट्रेन संख्या 05276 समस्तीपुर-सहरसा का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक
- ट्रेन संख्या 05291 सहरसा-समस्तीपुर का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक
- ट्रेन संख्या 05292 समस्तीपुर-सहरसा का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक
- ट्रेन संख्या 05277 सहरसा-समस्तीपुर का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक
- ट्रेन संख्या 05278 समस्तीपुर-सहरसा का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक
- ट्रेन संख्या 15713 कटिहार-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 26 दिसंबर को
- ट्रेन संख्या 15714 पटना-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन 26 दिसंबर को
- ट्रेन संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का परिचालन 25 दिसंबर को
- ट्रेन संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का परिचालन 24 दिसंबर को
- ट्रेन संख्या 28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन 25 दिसंबर को
- ट्रेन संख्या 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस का परिचालन 26 दिसंबर को
- ट्रेन संख्या 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन 22 दिसंबर को
- ट्रेन संख्या 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस का परिचालन 24 दिसंबर को
- ट्रेन संख्या 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन 23 दिसंबर को
- ट्रेन संख्या 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार एक्सप्रेस का परिचालन 25 दिसंबर को
- ट्रेन संख्या 13163 सियालदह-सहरसा एक्सप्रेस का परिचालन 25 दिसंबर को
- ट्रेन संख्या 13164 सहरसा-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन 26 दिसंबर को