बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के रेल यात्री ध्यान दें! नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनें रद्द तो कुछ का रूट डायवर्ट, यहां देखें लिस्ट

Trains Canceled And Diverted In Patna: दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा एवं सिकंदराबाद मंडल में तीसरी लाइन के निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसके चलते 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 2 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. इससे बिहार के यात्री भी प्रभावित होने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में ट्रेनें रद्द और डायवर्ट
पटना में ट्रेनें रद्द और डायवर्ट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2023, 4:07 PM IST

पटना: दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा एवं सिकंदराबाद मंडल में तीसरी लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी के मद्देनजर नॉन इंटरलॉकिंग काम की वजह से 10 ट्रेनों को रद्द तो 2 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. इसको लेकर पूर्व मध्यरेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी.

तीसरी लाइन का निर्माण कार्य:दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के मद्देनजर सुरारेड्डिपालेम एवं ओंगोल और सिकंदराबाद मंडल के वारंगल स्टेशनों पर एनआई कार्य किया जाना है. तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होगा, जिससे अधिक गाड़ियों का संचालन किया जाएगा, वहीं गाड़ियों के समय में सुधार होगा. इसको ध्यान में रखते हुए 05 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द और 01 जोड़ी ट्रेन का मार्ग परिर्वतन किया गया है.

रद्द ट्रेनों की सूची:बताया गया कि गाड़ी सं. 03247 दानापुर-एसएमभीबी स्पेशल 07 दिसंबर और 14 दिसंबर को रद्द रहेगी. गाड़ी सं. 03248 एसएमभीबी-दानापुर स्पेशल 09 दिसंबर और 16 दिसंबर, गाड़ी सं. 03241 दानापुर-एसएमभीबी स्पेशल 08 दिसंबर एवं 15 दिसंबर, गाड़ी सं. 03242 एसएमभीबी-दानापुर स्पेशल 10 दिसंबर और 17 दिसंबर, गाड़ी सं. 03251 दानापुर-एसएमभीबी स्पेशल 10, 11, 17 और 18 दिसंबर.

ये ट्रेनें भी रहेंगी रद्द: वहीं गाड़ी सं. 03252 एसएमभीबी-दानापुर स्पेशल 05, 06, 12 और 13 दिसंबर, गाड़ी सं. 22353 पटना-एसएमभीबी हमसफर एक्सप्रेस14 दिसंबर, गाड़ी सं. 22354 एसएमभीबी-पटना हमसफर एक्सप्रेस 17 दिसंबर, गाड़ी सं. 12521 बरौनी-एरणाकुलम राप्ती सागर एक्सप्रेस 11 दिसंबर, गाड़ी सं. 12522 एरणाकुलम-बरौनी राप्ती सागर एक्सप्रेस15 दिसंबर को रद्द रहेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें:एसएमभीबी, बेंगलूरु से 16 और 17 दिसंबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 12295 एसएमभीबी-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग धर्मवरम्-रायचूर-काचीगुड़ा- काजीपेट-बल्हारशाह के रास्ते चलाई जायेगी. वहीं दानापुर से 16 और 17 दिसंबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 12296 दानापुर-एसएमभीबी संघमित्रा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट-काचीगुड़ा-रायचूर-धर्मवरम् के रास्ते चलाई जायेगी.

ट्रेन के ठहराव में बदलाव:इसके साथ ही दिनांक 16 दिसंबर को एरणाकुलम से खुलने वाली गाड़ी सं. 22669 एरणाकुलम-पटना एक्सप्रेस और दिनांक 17 दिसंबर को गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 12389 गया-चेन्नई एक्सप्रेस वरंगल स्टेशन पर नहीं रुकेगी, इसके बदले इन दोनों ट्रेन का काजीपेट स्टेशन पर ठहराव दिया गया है.

पढ़ें:बिहार में कोहरे के कारण धीमी पड़ी रफ्तार, तेजस और राजधानी समेत कई ट्रेनें घंटों लेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details