बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान शुरू, तारिक अनवर ने कहा- 'अकेले दम पर बिहार में फिर से आएगी कांग्रेस' - bihar latest news

कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान शुरू हो चुका है. इसको लेकर सदाकत आश्रम में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर मौजूद थे. पढ़ें रिपोर्ट..

सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेता तारिक अनवर
सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेता तारिक अनवर

By

Published : Feb 15, 2022, 4:13 PM IST

पटना: बिहार में कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान शुरू (Congress Digital Membership Campaign Started) है. इसको लेकर आज पटना के सदाकत आश्रम में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर बिहार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद रहे. डिजिटल सदस्यता अभियान के प्रशिक्षण शिविर में बोलते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा कि पिछले 30 साल से कांग्रेस बिहार में काफी कमजोर हुई है, क्योंकि हमने क्षेत्रीय पार्टी का यहां पर साथ दिया है. निश्चित तौर पर उससे कांग्रेस का संगठन कमजोर हुआ है. इस बार हम लोग फिर से सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने शुरू किया डिजिटल सदस्यता अभियान, बिहार में 32 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य

प्रशिक्षण के दौरान बिहार में महागठबंधन को लेकर अधिकांश नेताओं का दर्द सामने नजर आ रहा था. तारिक अनवर ने कहा कि हमने राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन तो किया लेकिन राष्ट्रीय जनता दल ने हमारे साथ न्याय नहीं किया. धीरे-धीरे हमारी पार्टी को वे लोग कमजोर करने लगे लेकिन अब समय बदला है.

उन्होंने कहा कि अब हम लोग अपने संगठन को मजबूत करने का प्रयास शुरू कर चुके हैं. इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोग कांग्रेस से जुड़ेंगे. बिहार में भी कांग्रेस फिर से उसी तरह मजबूत होगी जैसे 90 के दशक से पहले थी. निश्चित तौर पर कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं से अपील करेंगे कि संगठन को मजबूत करने पर जोर दें. कुल मिलाकर तारिक अनवर ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि अब महागठबंधन में वह नहीं हैं और बिहार में एकला चलो की रणनीति कांग्रेस अपनाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details