पटना: बिहार में कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान शुरू (Congress Digital Membership Campaign Started) है. इसको लेकर आज पटना के सदाकत आश्रम में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर बिहार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद रहे. डिजिटल सदस्यता अभियान के प्रशिक्षण शिविर में बोलते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा कि पिछले 30 साल से कांग्रेस बिहार में काफी कमजोर हुई है, क्योंकि हमने क्षेत्रीय पार्टी का यहां पर साथ दिया है. निश्चित तौर पर उससे कांग्रेस का संगठन कमजोर हुआ है. इस बार हम लोग फिर से सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने शुरू किया डिजिटल सदस्यता अभियान, बिहार में 32 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य
प्रशिक्षण के दौरान बिहार में महागठबंधन को लेकर अधिकांश नेताओं का दर्द सामने नजर आ रहा था. तारिक अनवर ने कहा कि हमने राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन तो किया लेकिन राष्ट्रीय जनता दल ने हमारे साथ न्याय नहीं किया. धीरे-धीरे हमारी पार्टी को वे लोग कमजोर करने लगे लेकिन अब समय बदला है.