बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को देगी प्रशिक्षण, 200 से ज्यादा सीटों का रखा लक्ष्य

आरजेडी 14 और 15 मार्च में राजगीर में अपने कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम करने जा रही है. इसमें प्रदेश के सभी बूथों से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है.

विजय प्रकाश
विजय प्रकाश

By

Published : Mar 8, 2020, 12:08 PM IST

पटनाः इस साल के अंत में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से तैयारियां कर रही हैं. आरजेडी ने हाल ही में संगठन में पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद अब पार्टी कार्यकर्ता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम करने जा रही है. दो दिवसीय यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 और 15 मार्च को राजगीर में किया जाएगा.

कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण
आरजेडी के विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि इस कार्यक्रम में बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के सभी कार्यकर्ता भाग लेंगे, जिन्हें पार्टी के वरीय नेता बताएंगे कि कैसे गांव-गांव जाकर लोगों को पार्टी के एजेंडे में बताना है और सरकार को किन मुद्दों पर घेरना है. उन्होंने कहा कि कैसे अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए, प्रशिक्षण में इस पर भी बल दिया जाएगा.

आरजेडी विधायक विजय प्रकाश का बयान

200 सीटों का लक्ष्य
विजय प्रकाश ने कहा कि चुनाव के बाद नीतीश सरकार का जाना तय हो गया है. हाल ही में जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में सीएम नीतीश कुमार गांधी मैदान में 3 हजार लोग भी नहीं जुटा सके थे. बिहार की जनता इस सरकार से उब चुकी है, जनता बदलाव चाह रही है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कराना है. इसी के मद्देनजर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details