बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU-RJD के बाद BJP ने भी प्रशिक्षण के लिए चुना राजगीर, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे शामिल - Patna latest news

बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में पार्टी के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी से लेकर पार्टी के सभी दिग्गज मौजूद रहेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Patna
Patna

By

Published : Mar 9, 2020, 11:25 AM IST

पटनाः बीजेपी चुनावी साल में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी क्रम में 20 मार्च से 22 मार्च तक राजगीर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बिहार बीजेपी के सभी दिग्गज इसमें मौजूद रहेंगे. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को फिर से सत्ता में लाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को टिप्स दिया जाएगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने जानकारी दी.

दिग्गज देंगे कार्यकर्ताओं को टिप्स
बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में पार्टी के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी से लेकर पार्टी के सभी दिग्गज मौजूद रहेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे. अजीत चौधरी ने बताया कि बिहार में विकास कार्य और तेज गति से हो इसके लिए नीतीश सरकार को दोबारा सत्ता में लाने के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए जाएंगे.

देखें रिपोर्ट.

'मौसम के लिहाज से राजगीर सबसे बेहतर'
प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए राजगीर को ही क्यों चुने जाने पर अजीत चौधरी ने कहा कि मौसम को देखते हुए यह सबसे बेहतर जगह है. ऐसे बीजेपी का कार्यक्रम पूरे बिहार में होते रहता है. सीमांचल में कार्यकारिणी की बैठक हो चुकी है तो यह कोई नई बात नहीं है.

एनडीए की एकजुटता
नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए इस बार विधानसभा चुनाव लड़ेगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं को एनडीए की एकजुटता में कोई कोर कसर नही रहने देने का मैसेज देने की कोशिश की जाएगी. चुनावी साल में बिहार की प्रमुख पार्टियों की ओर से लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सबसे पहले जेडीयू ने राजगीर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया.14 और 15 मार्च को आरजेडी का राजगीर में प्रशिक्षण कार्यक्रम होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details