पटना: जदयू प्रदेश कार्यालय में आज से प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गई है. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने किया. इस दौरान जदयू के सांसद हरिवंश नारायण सिंह भी मौजूद रहे.
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन. इसे भी पढ़ें:मैट्रिक परीक्षा का चौथा दिन: परीक्षा के कुछ घंटे पहले वायरल हुआ अंग्रेजी का पेपर
नेताओं के बीच की जाएगी चर्चा
प्रशिक्षण कार्यक्रममें कई जिलों के जदयू के प्रवक्ता जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे. प्रतिदिन प्रशिक्षण शिविर में 2 सेशन होगा. पार्टी के नीति को लेकर मुख्य रूप से जदयू नेताओं के बीच चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें:पटना: नकली पुलिसवाला बन करता था चोरी, दुकानदारों ने की जमकर पिटाई
कई नेता हुए उपस्थित
आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला के कार्यकर्ताओं, नेताओं और प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता मंगनी लाल, मंडल प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित कई बड़े नेता भी शामिल हुए. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेगा.