पटना:भारत में 15-49 आयुवर्ग की 70% विवाहित महिलाएं पिटाई, बलात्कार या जबरन यौन शोषण मौखिक दुर्व्यवहार की शिकार हैं. यह बात राज्य महिला आयोग की उप सचिव अंजू कुमारी ने बुधवार को बिहार के विभिन्न जिलों से आये महिला पुलिसकर्मियों और महिला थाना की थाना प्रभारियों को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न और घरेलू हिंसा विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन के दौरान कहा. कार्यशाला में बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 50 महिला पुलिसकर्मी (Training Program For Women Police) ने भाग लिया था.
यह भी पढ़ें:मायके में महिला ने कर ली खुदकुशी, परिजन बोले- 'बहुत नशा करती थी'
घरेलू हिंसा एक्ट के विषय पर जानकारी:इस कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार सरकार के द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक, कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार के साथ यूएनएफपीए के तकनीकी सहयोग से किया गया था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने प्रशिक्षण के उद्देश्य, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न एवं घरेलू हिंसा एक्ट के बारे में बारे में बताया. उन्होंने आंतरिक शिकायत समिति की रचना एवं कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दिया. साथ ही उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों को कार्यक्षेत्र में मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत रहकर अपने दायित्व के निर्वहन करने का सलाह दिया.