बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर इग्नू दे रहा प्रशिक्षण, शामिल होने के लिए यहां करें आवेदन... - Bihar News

बिहार के पटना इग्नू सेंटर की ओर से एक प्रशिक्षण आयोजन किया जा रहा है. इसकी जानकारी इग्नू पटना के क्षेत्रीय निदेशक ने दी. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति को लेकर 6 दिनों का यह कार्यक्रम होगा. जिसमें वाइस चांसलर, प्रो वीसी, रजिस्ट्रार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 11, 2023, 5:53 PM IST

डॉ अभिलाष नायक, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू पटना

पटनाः आगामी शैक्षणिक सत्र से नई शिक्षा नीति लागू होगी. ऐसे में नई शिक्षा नीति के बारे में उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों और अधिकारियों को इग्नू की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए दो प्रकार के कोर्स चलाए जा रहे हैं. शिक्षा विभाग के तहत इग्नू द्वारा संचालित स्वयं पोर्टल के तहत निशुल्क प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाया जा रहा है. इग्नू पटना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक के अनुसार इग्नू की ओर से नई शिक्षा नीति को लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों के लिए 6 दिन का कोर्स है. वाइस चांसलर, प्रो वीसी, रजिस्ट्रार और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के लिए 30 दिनों का कोर्स है.

यह भी पढ़ेंःJEE Mains Result 2023: JEE मेंस के रिजल्ट पर झूमे सफल छात्र, शिक्षकों ने कहा: निशुल्क दी गई थी शिक्षा

50000 शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्यः डॉक्टर अभिलाष नायक ने बताया कि शिक्षकों के लिए दो क्रेडिट का प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाया जा रहा है. 36 घंटे का ट्रेनिंग प्रोग्राम है. जिसमें 6 दिनों का प्रोग्राम ड्यूरेशन है. जो कुछ भी उन्होंने पढ़ा है उसका टेस्ट दे सकें और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सके. इग्नू की ओर से अब तक देश भर में 50000 शिक्षकों को प्रशिक्षित कर दिया गया है. बिहार में इसकी संख्या 923 है, जबकि बिहार में 25000 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है.

6 दिनों तक चलेगा कोर्सःउच्च शिक्षा संस्थानों के शिक्षकों की रूची कमजोर दिख रही है. जबकि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने पत्र लिखकर सभी उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को अपील की है. 6 दिनों का इग्नू द्वारा चलाए जा रहे प्रोफेशनल डेवलपमेंट कोर्स को ज्वाइन कर उसे पूरा करें. इसे ज्वाइन करने के लिए समर्थ पोर्टल पर www.ignou-nep-pdp-samarth.ac.in जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 6 दिनों का प्रोग्राम ज्वाइन कर सर्टिफिकेट जनरेट कर सकते हैं.

कोर्स कंप्लीट होने पर मिले सर्टिफिकेटः 1 फरवरी से उच्च शिक्षण संस्थानों के कुलपति, प्रति कुलपति और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के लिए 2 क्रेडिट प्वाइंट का 30 दिनों का कोर्स चलाया जा रहा है. 22 महत्वपूर्ण वीडियो लेक्चर अटेंड करने हैं. कुछ खत्म होने के बाद टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. 40% से अधिक जो अंक लाएंगे उन्हें कोर्स कंप्लीट करने का डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाएगा. जो टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे उन्हें भी अवेयरनेस सर्टिफिकेट दिया जाएगा. जो लोग अब तक इस कोर्स को ज्वाइन नहीं कर पाए हैं, वे www.onlinecourses.swayam2.ac.in पर जाकर कोर्स से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ज्वाइन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

"नई शिक्षा नीति राष्ट्रीय शिक्षा नीति बन चुकी है. इसके प्रति उच्च शिक्षा संस्थानों के शिक्षकों और अधिकारियों को जागरूक होना जरूरी है. इसी उद्देश्य से यह कोर्स शुरू किए गए हैं. जिसको लेकर 6 दिनों का कोर्स चलाया जाएगा. इस में शामिल होने वाले प्रतिभागी को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा."- डॉ अभिलाष नायक, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू पटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details