बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बड़े पैमाने पर नियुक्ति: राजस्व अधिकारियों को किया जा रहा ट्रेंड, 36 ने नहीं दिखाई दिलचस्पी - Training Of Revenue Officers In Patna

बिहार में बड़े पैमाने पर राजस्व अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है ताकि विभागीय काम सुचारू रूप से चल सके. इसके लिए 24 जनवरी से 24 फरवरी तक दूसरे बैच का प्रशिक्षण ( Training Of Revenue Officers In Patna ) शुरू हो चुका है. लेकिन 36 अधिकारी इसे लेकर उदासीन बने हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Training Of Revenue Officers In Patna
Training Of Revenue Officers In Patna

By

Published : Jan 25, 2022, 4:13 PM IST

पटना:भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए बड़े पैमाने पर नियुक्तिकी जा रही है. 64वें बीपीएससी परीक्षा के तहत 566 पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है. 409 अधिकारियों को प्रशिक्षण के बाद जिलों में तैनात भी कर दिया गया है. वहीं राजस्व अधिकारियों के दूसरे बैच को 24 जनवरी से प्रशिक्षण शुरू हुआ है जो एक महीने तक चलेगा.

यह प्रशिक्षण अगले 24 फरवरी तक चलेगा. इस एक माह की प्रशिक्षण अवधि में राजस्व के विभिन्न विषयों चकबंदी, भू-अर्जन, भूमि सर्वेक्षण और विभिन्न एक्ट और रूल्स के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. प्रशिक्षण के आखिर में इन्हें व्यवहारिक ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इस बैच में फिलहाल 29 अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शास्त्रीनगर स्थित राजस्व सर्वे प्रशिक्षण संस्थान (Revenue Survey Training Institute Shastri Nagar Patna) में इन लोगों को प्रशिक्षित की जा रहा है.

पढ़ें- बिहार पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, अब IG करेंगे बड़ी आपराधिक घटनाओं की मॉनिटरिंग

बिहार लोक सेवा आयोग के 64वीं संयुक्त बैच में 566 राजस्व अधिकारियों का चयन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के लिए हुआ था. इनमें से 409 अधिकारियों को दिसंबर के आखिरी हफ्ते में एक माह के प्रशिक्षण के बाद विभिन्न अंचलों में पदस्थापित कर दिया गया है. बाकि 90 अधिकारी ऐसे हैं, जिन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लिया है. इनमें से ही 29 अधिकारियों ने सोमवार से शुरू हुए प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया.

ये भी पढ़ें: विशेष राज्य के दर्जे पर फिर आमने सामने JDU-BJP, बोले ललन सिंह- 'हमारी मांग पार्टी से नहीं देश के प्रधानमंत्री से'

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित बैच संख्या के हिसाब से अधिकारियों का सबसे बड़ा बैच है. 566 राजस्व अधिकारियों में से 34 अधिकारियों ने इस सेवा में योगदान करने मे अबतक रूचि ही नहीं दिखाई है. 33 अधिकारियों का डाॅक्यूमेंट अभी भी अधूरा है, जिन्हें पूरा करने के लिए विभाग द्वारा समय दिया गया है. बाकि 599 अधिकारियों में से 509 प्रशिक्षण पूरा करके योगदान दे चुके हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details