पटनाःजदयू में लगातार संगठन के कार्यकर्ताओं नेताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 19 जिलों के प्रखंड अध्यक्षों का प्रशिक्षण हो चुका है. अब 3 और 4 अप्रैल को 22 जिलों के प्रखंड अध्यक्षों का प्रशिक्षण होगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की मौजूदगी में कर्पूरी सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा.
यह भी पढ़ें- चुनाव के बाद तेजस्वी ने की थी घोषणा, 5 माह बाद भी नहीं निकाल पाए धन्यवाद यात्रा
दो दिनों का जदयू में प्रशिक्षण कार्यक्रम
दूसरे फेस में 3 अप्रैल से 2 दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 22 जिलों के प्रखंड अध्यक्ष को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इन जिलों में नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर ,बांका, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, वैशाली, पटना और बाढ़ शामिल हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष आरसीपी सिंह करेंगे, जबकि अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा करेंगे.
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में इन विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा
- व्यावहारिक समाजवाद.
- ग्रामीण विकास की योजनाएं और समस्याएं.
- राजस्व एवं भूमि सुधार के संबंध में राज्य सरकार की पहल.
- प्रखंड स्तर की विधि व्यवस्था और पुलिस प्रशासन.
- मोटिवेशन और मार्गदर्शन.
- नेतृत्व विकास, कार्यप्रणाली, संस्कृति और समाजवाद
- प्रभावकारी कार्यशैली.
- सोशल मीडिया, समय प्रबंधन और लोक व्यवहार.
- आंतरिक बदलाव, नेतृत्व, सफलता की ओर बढ़ते कदम.
- सामुदायिक संचार और अहिंसक संचार.