पटना:बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के तहत पटना शिक्षक और पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत पटना जिला में सफल सुव्यवस्थित मतदान सुनिश्चित कराने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. इसको लेकर प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया. बता दें पटना जिला अंतर्गत बिहार विधानसभा चुनाव के पटना शिक्षक और पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 159 मतदान केंद्र हैं. इसके लिए कुल 159 सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
मतदान कर्मियों के लिए व्यवस्था
प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी मतदान केंद्रों की शत-प्रतिशत तैयारी करना सुनिश्चित करेंगे. बूथों पर मतदान कर्मियों के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. इसके लिए सभी सेक्टर पदाधिकारी को क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन
सेक्टर पदाधिकारी को मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा यथा शौचालय, पेयजल, रैंप, बिजली शेड आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करना है. मतदान केंद्रों पर सैनेटाइजेशन, साफ-सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के तहत 2 गज की दूरी के लिए गोल मार्किंग कराने के लिए नगर निगम अंचल और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के स्तर से कार्य करने का निर्देश दिया गया.