पटनाःराष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान जयपुर के द्वारा पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों किसानों को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार की ओर बढ़ावा देने के साथ ही आत्मनिर्भर (Training For Farmers To Became Aatmnirbhar) बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. पटना के मसौढ़ी इलाके में पशु एवं मत्स्य प्रशिक्षण सह शोध संस्थान में प्रशिक्षण के साथ ही किसानों को रोजगार भी मुहैया करवाई जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- बिहार के किसान को पराली जलाने से मिलेगी मुक्ति, बायोचार बढ़ा रहा मिट्टी की उर्वरा शक्ति
कृषि कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉक्टर एन विजयलक्ष्मी ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने किसान को खेती के साथ पशुपालन को आधुनिकीकृत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता के लिए किसान खेती के साथ-साथ बकरी पालन, मुर्गी और मछली पालन (Animal and Fisheries Training In masaurhi) की तरफ भी रुख करें. इससे न सिर्फ किसानों की स्थिति मजबूत होगी बल्कि वे दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं.
भारत सरकार के स्टार्ट अप इंडिया कार्यक्रम के तहत अब हर युवा, किसान, महिलाएं, स्वावलंबी बनने की राह पर चल पड़े हैं. मसौढ़ी अनुमंडल के बेलदारीचक स्थित पशु एवं मत्स्य प्रशिक्षण सह शोध संस्थान किसानों को इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.