पटना:ठंड से ठिठुरते गरीब महिला पुरुषों के बीच प्रशिक्षु आईपीएस शुभम आर्य ने शहर के कश्मीरगंज और न्यू मनीचक समेत कई मोहल्लों में गरीब लोगों के घरों पर दस्तक देकर करीब 51 लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल बांटे.
पटना: प्रशिक्षु आईपीएस शुभम आर्य ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
पटना के मसौढ़ी में प्रशिक्षु आईपीएस शुभम आर्य ने कई मोहल्लों में घर-घर जाकर गरीब असहाय जरूरतमंदों को कंबल बांटे. ठंड के बढ़ते प्रभाव से गरीब असहाय लोगों को राहत दिलाने की इस मुहिम की लोगों ने खूब सराहना की.
नए साल के आगमन पर मसौढ़ी की स्वयंसेवी संस्था आर्यभट्ट परिवार के बैनर तले नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर 51 जरूरतमंदों को कंबल दिया और उन्हें नए साल की बधाई दी. ठंड के बढ़ते प्रभाव से गरीब असहाय लोगों को राहत दिलाने की इस मुहिम की लोगों ने खूब सराहना की.
इस बाबत मंच के अध्यक्ष डॉ. एमके मंगल ने बताया कि नववर्ष की शुरुआत जनहित के कार्य करने में से एक सुखद अनुभूति होती है. इस मुहिम की शुरुआत प्रशिक्षु आईपीएस शुभम आर्य ने की. उन्होंने मंच के लोगों को इस कार्य के लिए बधाई दी. मौके पर मंच के मार्गदर्शक ओमकार चौहान, उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार मिट्ठू, सक्रिय सदस्य संजय कुमार आदित्य कुमार समेत मसौढ़ी थाना की पुलिस पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.