बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: आज से इन 7 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का होने जा रहा पुनर्बहाल, देखें पूरी लिस्ट... - ट्रेन स्टेटस अपडेट

पूर्व मध्य रेल आज से अगली सूचना तक के लिए 7 जोड़ी मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल कर रहा है. जिसके लिए पूरी लिस्ट भी जारी कर दी गई है.

ट्रेन
ट्रेन

By

Published : Sep 16, 2021, 8:04 AM IST

पटना:यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) 16 सितंबर से अगली सूचना तक 7 जोड़ी मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों (Passenger Special Train) का परिचालन पुनर्बहाल कर रहा है. यानी कि गुरुवार से इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 (Covid-19) के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.

इसे भी पढ़ें:यात्रियों के लिए खुशखबरी! पटना से इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का होने जा रहा परिचालन, देखें डिटेल

गाड़ी संख्या-05241 सोनपुर-पंचदेवरी डेमू पैसेंजर स्पेशल 16 सिंतबर से अगली सूचना तक सोनपुर 16.50 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 22.10 बजे पंचदेवरी पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या-05242 पंचदेवरी-सोनपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल 17 सिंतबर से अगली सूचना तक पंचदेवरी से 06.15 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 11.40 बजे सोनपुर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें:सोमवार को बिहार में इन 13 ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द, देखें लिस्ट

गाड़ी संख्या-05541 रक्सौल-नरकटियागंज डेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 16 सिंतबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन रक्सौल से 05.10 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 06.20 बजे नरकटियगंज पहुंचेगी. साथ ही गाड़ी संख्या-05542 नरकटियागंज-रक्सौल डेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 16 सिंतबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन नरकटियागंज से 09.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 10.10 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या-05595 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 16 सिंतबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन समस्तीपुर से 04.45 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 10.35 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. साथ ही गाड़ी संख्या-05596 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 16 सिंतबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 12.25 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 17.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या-05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 16 सिंतबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 08.35 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 12.25 बजे रक्सौल पहुंचेगी. साथ ही गाड़ी संख्या-05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 16 सिंतबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन रक्सौल से 16.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 21.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या-05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 17 सिंतबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन नरकटियागंज से 03.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 06.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या-05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 16 सिंतबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 15.35 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 19.23 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या-03645 दिलदारनगर-तारीघाट पैसेंजर स्पेशल 16 सिंतबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन दिलदारनगर से 11.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 12.20 बजे तारीघाट पहुंचेगी. साथ ही गाड़ी संख्या-03646 तारीघाट-दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल 16 सिंतबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन तारीघाट से 13.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 13.50 बजे दिलदारनगर पहुंचेगी.

वहीं, गाड़ी संख्या-03601/03602 एवं 03327/03328 पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 16 सिंतबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन परिचालन किया जाएगा. वहीं, गाड़ी संख्या-03601 धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर स्पेशल धनबाद से 11.40 बजे प्रस्थान कर 13.00 बजे सिंदरी टाउन पहुंचेगी. यहां से यह गाड़ी संख्या-03327 सिंदरी टाउन-गोमो पैसेंजर बनकर सिंदरी टाउन से 13.40 बजे खुलकर 16.00 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो पहुंचेगी.

वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या-03328 नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो-सिंदरी टाउन पैसेंजर स्पेशल नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो से 16.35 बजे खुलकर 18.55 बजे सिंदरी टाउन पहुंचेगी. साथ ही यह गाड़ी संख्या-03602 सिंदरी टाउन-धनबाद पैसेंजर बनकर 19.50 बजे सिंदरी टाउन से प्रस्थान कर 21.10 बजे धनबाद पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या नाम
05241/05242 सोनपुर-पंचदेवरी-सोनपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल
05541/05542 रक्सौल-नरकटियागंज-रक्सौल डेमू पैसेंजर स्पेशल
05595/05596 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल
05261/05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू पैसेंजर स्पेशल
05259/05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर-नरकटियगंज मेमू पैसेंजर स्पेशल
03645/03646 दिलदारनगर-तारीघाट-दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल
03601/03602 पैसेंजर स्पेशल
03327/03328 पैसेंजर स्पेशल

ABOUT THE AUTHOR

...view details