बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यात्रियों के लिए खुशखबरी! पटना से इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का होने जा रहा परिचालन, देखें डिटेल

पूर्व मध्य रेल आज से अगली सूचना तक के लिए पटना से गया के मध्य 2 जोड़ी और पटना से वाराणसी के मध्य 1 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रही है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

ट्रेन
ट्रेन

By

Published : Sep 15, 2021, 8:20 AM IST

पटना: यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) 15 सितंबर से अगली सूचना तक पटना से गया (Patna To Gaya Train) के मध्य 2 जोड़ी और पटना से वाराणसी (Patna To Varanasi Train) के मध्य एक जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों (Passenger Special Train) का परिचालन बहाल कर रहा है. यानी कि बुधवार से इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.

इसे भी पढ़ें:पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन कम होने से दैनिक यात्री परेशान, भीड़ में खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर

गाड़ी संख्या-03337 पटना गया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 15 सितंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन पटना से 6:30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 9:15 बजे पहुंचेगी. साथ ही गाड़ी संख्या-03338 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 15 सितंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन गया से 10:00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर होते हुए 12:50 बजे पटना पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें:VIDEO: बंद फाटक से बाइक लेकर ट्रैक पार कर रहा था शख्स...अचानक आ गई ट्रेन... देखें फिर क्या हुआ

गाड़ी संख्या-03365 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल 15 सितंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन पटना से 13:45 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 16:30 बजे गया पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या-03374 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 15 सितंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन गया से 18:00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 20:50 बजे पटना पहुंचेगी.


इसके साथ ही साथ गाड़ी संख्या-03298 पटना-वाराणसी मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन पटना से 5:45 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 13:10 बजे वाराणासी पहुंचेगी. साथ ही गाड़ी संख्या-03289 वाराणसी-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 16 सितंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन वाराणसी से 15:00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 12:05 बजे पटना पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details