पटना: देश के कई राज्य समेत बिहार भी ठंड (cold in bihar) की भीषण मार झेल रहा हैं. घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. बिहार से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें काफी देरीसे चल रही हैं. तो कई ट्रेनों को रद्द (train canceled in bihar due to cold) कर दिया गया है. यही वजह है कि पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें कई-कई घंटे की देरी (train late due to cold in bihar) से चल रही है. जिस कारण से रेल यात्रियों को भी काफी परेशानी हो रही है. कोहरे के कारण ट्रेनें 2 से 5 घंटे की देरी से चल रही है.
ये भी पढ़ें-ठंड और कोहरे के कारण लेट चल रही हैं बिहार की ये ट्रेनें, देखें लिस्ट
इन ट्रेनों को किया गया रद्द और ये ट्रेन है लेट:जिले में ठंड के असर के कारण गाड़ी संख्या 12332 जम्मूतवी हावड़ा-हिमगिरी सुपरफास्ट ट्रेन 10:30 घंटा लेट से चल रही है. वहीं गाड़ी संख्या 12331 हावड़ा-जम्मू तवी हिमगिरी सुपरफास्ट ढाई घंटे लेट, गाड़ी संख्या 20802 नई दिल्ली से चलकर प्रयागराज डीडीयू जंक्शन डीडीयू जंक्शन, पटना होते हुए इस्लामपुर को जाने वाली मगध एक्सप्रेस 3 घंटे लेट है. इसके अलावा गाड़ी संख्या 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ सुपरफास्ट ट्रेन आज नहीं चलेगी. इस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. वहीं गाड़ी संख्या 12369 हावड़ा देहरादून सुपरफास्ट ट्रेन भी रद्द है.