बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घोर लापरवाही: पटना जंक्शन के बजाए दानापुर तक ही आयी ट्रेन, अधिकारियों को सूचना तक नहीं

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से पटना तक आने वाली 01091 सुपरफास्ट ट्रे्न को दानापुर जंक्शन पर ही रोक दिया गया जबकि इसे पटना जंक्शन पहुंचना था. इस घोर लापरवाही के चलते यात्रियों को परेशानी हुई.

Patna Junction
Patna Junction

By

Published : Apr 16, 2021, 4:13 PM IST

पटना: 01091 सुपरफास्ट ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से रवाना होकर पटना जंक्शन पर आने वाली थी. लेकिन लापरवाही की हद देखिये, अधिकारियों तक काे पता नहीं और इस ट्रेन को दानापुर जंक्शन पर ही रोक दिया गया. जब अधिकारी ही अंधेरे में थे तो यात्रियों की कौन पूछे. इस लापरवाही के चलते यात्रियों को कोरोनाकाल में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

रेल कर्मचारी भी संशय में
बता दें कि रेलवे के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करके लोगों को सूचना दी गया थी कि यह ट्रेन मुंबई से पटना जंक्शन तक चलाई जाएगी. लेकिन यह ट्रेन वास्तव में दानापुर रेलवे स्टेशन तक ही आ रही है. पटना जंक्शन नहीं पहुंच रही है. ऐसे में रेलवे की तरफ से अभी तक कोई सूचना नहीं दी गयी है. इससे पटना जंक्शन के कर्मचारी भी संशय में हैं.

ये भी पढ़ें:कटिहार में मोबाइल ने बच्चे के दिमाग से खेला 'गेम', खेल-खेल में चली गई जान

पटना जंक्शन के कर्मचारी बबलू ने बताया कि हम लोगों को भी पता नहीं है. लेकिन जैसे ही हमने कंट्रोल रूम में बात की तो वहां से पता चला कि यह ट्रेन दानापुर में ही रुकेगी, पटना जंक्शन नहीं जाएगी. बबलू ने भी रेलवे प्रशासन पर उंगली उठाते हुए कहा कि लेटर के माध्यम से पटना जंक्शन तक आने के लिए ट्रेन की सूचना मिली थी. भले ही इस ट्रेन को लेकर रेलवे के बड़े अधिकारी ने एक्सटेंशन कर दिया हो. लेकिन पटना जंक्शन पर अभी तक पत्र नहीं आया है.

ये भी पढ़ें:'जान भले ही जोखिम में रहे, अब रोने ना दूंगी, बच्चे की चीख सुन फट जाता है मेरा कलेजा'

'ट्रेन दानापुर तक ही आ रही है और दानापुर से ही वापस चली जा रही है. लेकिन जो लेटर में दिया गया है, उसमें साफ तौर पर लिखा है कि 16:20 में यह ट्रेन पटना से मुंबई के लिए रवाना होगी. हालांकि, ट्रेन के आने और जाने का समय पटना जंक्शन से ही दिखा रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि रेलवे की ओर से इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो रही है. यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है':बबलू, रेल कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details