बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोटा से छात्रों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची दानापुर, सभी को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर - Quarantine Center

ट्रेन के स्टेशन पहुंचने के बाद सभी छात्रों का हेल्थ चेकअप किया गया. छात्रों को खाने के पैकेट व पानी के बोतल भी दिये गये. उसके बाद सभी को उनके गृह जिलों के संबंधित ब्लॉक के क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया.

patna
patna

By

Published : May 13, 2020, 11:47 PM IST

पटना: लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे स्टूडेंट्स को लेकर स्पेशल ट्रेन आज दानापुर पहुंची. स्टेशन पहुंचने के बाद पटना डीएम और एसएसपी ने सभी छात्रों का स्वागत किया. इनके लिए विशेष रूप से ट्रॉली समेत कई सुविधाएं मुहैया कराई गई थीं.

छात्रों को मुहैया कराई जाने वाली ट्रॉली जैसी सुविधायें श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आये मजदूरों के लिये नहीं दिखीं. इससे सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े होते हैं कि मजदूरों और छात्रों के बीच ये भेदभाव क्यों किया जा रहा है? सरकार श्रमिकों और स्टूडेंट्स के प्रति दोहरी नीति क्यों अपना रही है? यही नहीं छात्रों के लिये प्रीपेड ऑटो व फ्री बस सेवा भी दी जा रही है, ताकि इन्हें इनके गांव भेजा जा सके.

कोटा से लौटे छात्र

सभी को भेजा गया उनके संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटर
ट्रेन के स्टेशन पहुंचने के बाद सभी छात्रों का हेल्थ चेकअप किया गया. छात्रों को खाने के पैकेट व पानी के बोतल भी दिये गये. उसके बाद सभी को उनके गृह जिलों के संबंधित ब्लॉक के क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details