पटना: बिहार में ठंड बढ़ते ही चारों तरफ कोहरे की चादर छा गई है. इस वजह से लोगों को कहीं आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व मध्य रेल अंतर्गत आने वाली ज्यादातर ट्रेनें स्टेशनों पर काफी देरी से पहुंच रही हैं. वहीं, इस बीच पूर्व मध्य रेल प्रशासन की तरफ से संरक्षित रेल परिचालन को ध्यान में रखते हुए 26 ट्रेनों का परिचालन 1 दिसंबर से मार्च 2024 तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
यहां देखें पूरी लिस्ट :-
1.गाड़ी सं. 24198 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्स. 2दिसंबर से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी.
2.गाड़ी सं. 24197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्स. - 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द रहेगी.
3 .गाड़ी सं. 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ,4 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी.
4.गाड़ी सं. 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस ,4दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी.
5गाड़ी सं. 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस - आज 1दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी.
6 .गाड़ी सं. 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस - 03दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द रहेगी.
7.गाड़ी सं. 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस - 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी.
8.गाड़ी सं. 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस- 4 दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी.
Body:9.गाड़ी सं. 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्स. - आज से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी.
10.गाड़ी सं. 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्स. - 3 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द रहेगी.
11.गाड़ी सं. 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस -50दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी.
12.गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस - 7 दिसंबर से 29फरवरी तक रद्द रहेगी.
13.गाड़ी सं. 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस - 3 दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी.
14.गाड़ी सं. 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस - 5 दिसंबर से 2मार्च तक रद्द रहेगी.
15.गाड़ी सं. 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस-4 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी.
16.गाड़ी सं. 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस-3 दिसंबर से 1मार्च तक रद्द रहेगी.
17.गाड़ी सं. 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल-1दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी.
18.गाड़ी सं. 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल-3 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द रहेगी.
19.गाड़ी सं. 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस - 7 दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी.
20.गाड़ी सं. 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस - 8 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द रहेगी.
21.गाड़ी सं. 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस - 4 दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी.
22.गाड़ी सं. 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस - 5 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द रहेगी.
23.गाड़ी सं. 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस -4 दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द रहेगी.
24.गाड़ी सं. 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस - 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी.
25.गाड़ी सं. 15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस-5 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी.
26.गाड़ी सं. 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस-6 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी.
इसे भी पढ़े- ECR Cancelled 12 Trains: अगर आप दानापुर-बेंगलुरू यात्रा की प्लानिंग कर रहें तो, यह खबर आपके काम की है