बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: 'फेनी' की वजह से दक्षिण भारत के लिए जाने वाली कई ट्रेनें रद्द - Bihar News

बंगाल की खाड़ी में बने फेनी चक्रवात है. इससे कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने और तेज यानि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं.

ट्रेन

By

Published : May 2, 2019, 9:06 AM IST

Updated : May 2, 2019, 11:51 AM IST

पटना: फेनी तूफान की वजह से बिहार में कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. दक्षिण भारत से संबंधित ट्रेनों का परिचालन रद्द हुआ है. पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से यह जानकारी दी गई है.

बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान फेनी ने उत्तर भारत में भी दस्तक दे दी है. फेनी चक्रवात का असर उत्तर भारत में भी पड़ने की आशंका है. मौसम विभाग ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से के लिए चक्रवात का अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान और पानी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे ने यात्री सुरक्षा के लिए दक्षिण भारत से आने-जाने वाली 6 ट्रेनों को रद्द किया है. यह ट्रेनें इस दिन नहीं चलेगी.

⦁ पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस- पटना से दिनांक 02.05.19
⦁ मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस- यशवंतपुर से दिनांक 01.05.19
⦁ यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस- मुजफ्फरपुर से दिनांक 06.05.19
⦁ भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस- नई दिल्ली से दिनांक 03.05.19
⦁ पुरी-आनंद विहार टर्मिनल नीलांचल एक्सप्रेस- आनंद विहार टर्मिनल से दिनांक 03.05.19
⦁ पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस- पुरी से दिनांक 03.05.19

क्या है फेनी तूफान
बंगाल की खाड़ी में बने फेनी चक्रवात है. इससे कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने और तेज यानि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं. इस वजह से वातावरण में 80 से 90 प्रतिशत नमी आ सकती है. यह एक मई तक उत्तर प्रश्चिम की ओर बढ़ सकता है. उसके बाद ओडिशा तट की तरफ उत्तर-पूर्व की ओर फिर से पहुंच सकता है.

Last Updated : May 2, 2019, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details