बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpuri Movie Trailer : यश कुमार की फिल्म 'लाखों में एक हमार भैया' का ट्रेलर आउट, भाई बहन के अनमोल रिश्ते पर बनी है फिल्म - ETV bharat News

यश कुमार की फिल्म 'लाखों में एक हमार भैया' का धमाकेदार ट्रेलर आउट हो चुका है. फिल्म को लेकर यश कुमार कहते हैं, यह एक अलग और अनोखी कहानी पर आधारित फिल्म है. फिल्म में बहन-भाई के अनमोल रिश्ते की भूमिका में है. इस फिल्म में गरीबी मर्म देखने को मिलता है. फिल्म के ट्रेलर भावुक करने वाला है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 2, 2023, 4:24 PM IST

पटना:भोजपूरी सिनेमा में यूनिक स्टोरी पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर यश कुमार की मच अवेटेड फिल्म 'लाखों में एक हमार भैया' का ट्रेलर आउट हो गया है. यश कुमार, केतकी शर्मा और प्रीति सिंह स्टारर इस फिल्म नें भाई-बहन के अनमोल रिश्ते की कहानी और गरीबी के मर्म देखने को मिलेगी. फिल्म के ट्रेलर भावुक करने वाला है, जो लोगों को बेहद पसंद भी आ रहा है. यश कुमार इंटेरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म लाखों में एक हमार भैया के निर्देशक सुजीत वर्मा हैं. सुजीत वर्मा इससे पहले कई सुपर हिट फिल्मों में निर्देशन कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Movie Trailer: भोजपुरी फिल्म 'खिलाड़ी' का ट्रेलर रिलीज, एक्शन स्टार प्रदीप पांडेय ने मचाया धमाल

फिल्म से डेब्यू कर रही है केतकी शर्मा :फिल्म लाखों में एक हमार भैया यश कुमार के साथ केतकी शर्मा डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म में एक खास बात और नजर आई कि अब तक भोजपुरी में अश्लीलता पर बहस खूब हुई. मगर पहली बार किसी फिल्म में सांकेतिक रूप से ही इसे दिखाया गया है. यश कुमार का किरदार अश्लील गाना गाने के लिए मना करता नजर आता है. ट्रेलर के मुताबिक, फिल्म के संवाद और गाने कर्ण प्रिय हैं. सभी कलाकारों की अदाकारी उम्दा मालूम पड़ती है.

यश कुमार के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से फिल्म रिलीज :लाखों में एक हमार भैया का ट्रेलर का ट्रेलर फिल्म के निर्माता यश कुमार इंटेरटेनमेंट और निधि मिश्रा हैं. फिल्म का ट्रेलर यश कुमार इंटेरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इस फिल्म में प्रीति सिंह, किरण यादव, बीना पांडेय, राधे कुमार, काजल झा, महेश आचर्या, संजू सोलंकी, संजीव मिश्रा, आर्यन गुप्ता, पनमाती शर्मा, सीमा तिवारी, प्रतिभा शर्मा और विनीत तिवारी मुख्य भूमिका में हैं. लेखक सुरेंद्र मिश्रा हैं. स्क्रीनप्ले यश कुमार और सुरेंद्र मिश्रा का है.

भोजपूरी फिल्म लाखों में एक हमार भइया



भाई-बहन के अनमोल रिश्ते की कहानी :बात अगर हम फिल्म लाखों में एक हमार भैया के ट्रेलर की बता करें तो इसमें यश कुमार की भूमिका एक गरीब लोकगायक की है. उसकी एक बहन भी है जो नेत्रहीन है. ट्रेलर में यश कुमार अपनी बहन की आंखों की रोशनी वापस लाने के लिए बेहद जद्दोजहद करता है, लेकिन इसके गरीबी आड़े आती है. उनकी इस स्थिति का फायदा उठाने की भी कई लोग कोशिश करते हैं. लेकिन वह बहन के ऑपरेशन के लिए मेहनत के रास्ते को चुनता है. लेकिन फिर भी उनके पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि ऑपरेशन हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details