पटना:भोजपुरी फिल्मसबका बाप अंगूठा छापका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. अक्सर चर्चा में रहने वाले अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshra Singh) की इसमें शानदार कमेस्ट्री नजर आ रही है. साथ में श्रुति राव भी कमाल की लग रही हैं. यह ट्रेलर एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. इस फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बिग स्केल पर हुआ है.
ये भी पढ़ें - भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का करारा जवाब- 'झूठ फैलाना बंद करो.. मैं क्यों रोऊंगी'
सबका बाप अंगूठा छाप का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज:फिल्म का ट्रेलर को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. इस फिल्म के जरिए जल्द ही दिनेश लाल यादव निरहुआ, अक्षरा सिंह और नवोदित अभिनेत्री श्रुति राव का धमाल बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलने वाला है. वहीं इस फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल कर रहे हैं. जिनके विजन से एक और शानदार फिल्म निकल कर आई है.
घरेलू वैज्ञानिक की भूमिका में हैं निरहुआ: फिल्म 'सबका बाप अंगूठा छाप' में निरहुआ एक घरेलू वैज्ञानिक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. जो अपने स्तर से कोई न कोई प्रयोग करते रहते हैं. हालांकि हर तरह से किये गये प्रयास में विफल ही होते हैं. इसी चक्कर में फिल्म में निरहुआ के पिता का दो बीघा जमीन भी बिक जाता है. इस फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार भोजपुरी अदाकरा अक्षरा सिंह निभा रही हैं. इस फिल्म में एक बाहर वाली के किरदार में भोजपुरी अदाकरा श्रुति राव निभाती हुई नजर आ रही हैं.