पटना:भोजपुरी दर्शकों के लिए अजय श्रीवास्तव और प्रियंका रेवाड़ी निर्मित यश कुमार की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म सर्वगुण संपन्न का ट्रेलर आउट हो गया है. फिल्म का ट्रेलर कैप्टन वॉच हिट के ऑफिशियल यूट्यूब से रिलीज हुआ है, जो बेहद ही आकर्षक है. फिल्म की कहानी गूंगे लड़के और अंधी लड़की के बीच की है. जिसमें यश कुमार ने अपनी भूमिका एक बार फिर से शानदार तरीके से निभाई है. फिल्म में यश कुमार के अपोजिट प्रियंका रेवाड़ी खुद नजर आई है और उन्होंने अंधी लड़की का किरदार बखूबी निभाया है.
यश और प्रियंका की लाजवाब है केमिस्ट्री: फिल्म के ट्रेलर को देखकर लगता है कि दोनों की केमिस्ट्री भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है. जिसके लिए खूब मेहनत हुई है और अलग-अलग लोकेशन पर शूटिंग भी हुई है, जो लोगों को काफी पसंद आएगा. यश कुमार की फिल्म सर्वगुण संपन्न को अजय श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है. जिसके साथ ये यश की एक और बेहतरीन फिल्म होने वाली है. फिल्म को लेकर यश ने बताया कि "इसकी कहानी हर किसी के दिल को छूएगी. इसके डायलोग इतने बेहतरीन है कि दर्शक बार-बार इस फिल्म को देखना चाहेंगे और इसकी प्रस्तुति का जवाब नहीं."
गूंगे लड़के और अंधी लड़की की प्रेम कहानी, सर्वगुण संपन्न का दिल छूने वाला ट्रेलर हुआ आउट
Bhojpuri Film Sarvagun Sampanna: भोजपुरी फिल्म सर्वगुण संपन्न का ट्रेलर रिलाज हो गया. फिल्म में यश कुमार और प्रियंका रेवाड़ी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. यहां देखें फिव्म का ट्रेलर.
Published : Nov 9, 2023, 1:10 PM IST
फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर: यश ने भोजपुरी के दर्शकों से कहा कि यह फिल्म जब भी रिलीज हो आप अपने परिवार के साथ इसे देखें. यश कुमार ने कहा कि फिल्म में एक ऐसा मर्म छुपा है जो प्यार को अभिव्यक्त करता है. फिल्म सबको बेहद पसंद आए इसके लिए उन लोगों ने बेहद मेहनत की है. बता दें कि सर्वगुण संपन्न में यश कुमार प्रियंका रेवड़ी, धनंजय सिंह, रश्मी पाठक, सी.पी भट्ट आदि प्रमुख भूमिका में हैं. निर्माता अजय श्रीवास्तव और प्रियंका रेवड़ी हैं. संचालन अजय श्रीवास्तव, कहानीकार अजय श्रीवास्तव हैं. पटकथा एवं संवाद सुरेंद्र मिश्रा और अजय श्रीवास्तव का है.